हरदोई डीएम ने गंगा तट का किया निरीक्षण : मकर संक्रांति मेले की व्यवस्था को लेकर तैयारियां, बैरीकेटिंग के दिए आदेश

मकर संक्रांति मेले की व्यवस्था को लेकर तैयारियां, बैरीकेटिंग के दिए आदेश
UPT | राजघाट का निरीक्षण करते जिला अधिकारी और अधिकारी

Jan 12, 2025 18:17

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले माघ पूर्णिमा मेले की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निरीक्षण किया...

Jan 12, 2025 18:17

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले माघ पूर्णिमा मेले की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने मेले के दौरान श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उप जिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था, रास्तों की मरम्मत, पेयजल, शौचालयों की व्यवस्था, और रात में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की गई।

कर्मचारियों की शिफ्टों में ड्यूटी लगाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सफाई, बिजली और अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों की शिफ्टों में ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया ताकि मेले में कोई अव्यवस्था न हो। साथ ही, गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगा में बैरीकेटिंग करने और वाहनों के लिए रास्ते की व्यवस्था करने का आदेश दिया। उन्होंने मेले में आने वाले व्यापारियों का पंजीकरण करने की भी सलाह दी।



मेले में स्वास्थ्य कैम्प लगाने के निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेले के दौरान स्वास्थ्य कैम्प लगाने और डाक्टरों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया। जिलाधिकारी ने पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए ताकि मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इस निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Also Read

प्रति कुलपति बोलीं- विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारें छात्र

12 Jan 2025 08:32 PM

लखनऊ लखनऊ विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस : प्रति कुलपति बोलीं- विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारें छात्र

लखनऊ विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ 'संस्कृतिकी' ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया। यह विशेष कार्यक्रम कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। और पढ़ें