महाकुम्भ में शाकाहार की अपील : पूर्वोत्तर के संतों के शिविर का उद्घाटन, प्रोफेसर ओ पी गर्ग का अभियान

पूर्वोत्तर के संतों के शिविर का उद्घाटन, प्रोफेसर ओ पी गर्ग का अभियान
UPT | महाकुम्भ में शाकाहार की अपील

Jan 12, 2025 20:56

महाकुम्भ प्रयागराज मेला परिसर में इस बार सामाजिक संदेशों के प्रचार का बड़ा सिलसिला देखा गया। स्नान पर्व शुरू होने से एक दिन पहले बाबा जय गुरुदेव के संगत प्रेमियों ने महाकुम्भ नगर क्षेत्र में शाकाहारी फेरी निकाली।

Jan 12, 2025 20:56

Prayagraj News : महाकुम्भ प्रयागराज मेला परिसर में इस बार सामाजिक संदेशों के प्रचार का बड़ा सिलसिला देखा गया। स्नान पर्व शुरू होने से एक दिन पहले बाबा जय गुरुदेव के संगत प्रेमियों ने महाकुम्भ नगर क्षेत्र में शाकाहारी फेरी निकाली। इस फेरी में ‘बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है’ जैसे नारे लगाए गए और श्रद्धालुओं को शाकाहार के लाभों के बारे में जागरूक किया गया। संगत प्रेमियों ने शाकाहारी जीवनशैली को अपनाने की अपील की और मांसाहार त्यागने का समर्थन मांगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस संदेश का समर्थन किया और हाथ उठाकर शाकाहार को अपनाने का संकल्प लिया।

प्रोफेसर ओ पी गर्ग का अभियान
शाकाहार के प्रचार अभियान में प्रोफेसर ओ पी गर्ग समेत अन्य संगत प्रेमियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने मेले में आए हुए श्रद्धालुओं से महामारी और बीमारी से बचने के लिए शाकाहारी भोजन अपनाने का आह्वान किया। इस अभियान को लेकर उत्साही श्रद्धालु बढ़-चढ़कर सहभागी बने और मेले में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ।



पूर्वोत्तर के संतों की ऐतिहासिक भागीदारी
इसी बीच महाकुम्भ मेला परिसर में पूर्वोत्तर भारत के संतों के शिविर का उद्घाटन भी हुआ। प्राग ज्योतिषपुर क्षेत्र में स्थित इस शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। इस अवसर पर योगाश्रम बिहलांगिनी असम के महामंडलेश्वर स्वामी श्री केशव दास जी महाराज और विहिप के संरक्षक दिनेश चंद्र समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने इस अवसर पर महाकुम्भ मेला में पूर्वोत्तर के संतों की भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर के संत कुम्भ मेला में भाग ले रहे हैं, जो सांस्कृतिक समृद्धि और धार्मिक मेलजोल का प्रतीक है।

Also Read

पहले स्नान पर्व से पूर्व संगम में 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

12 Jan 2025 11:51 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : पहले स्नान पर्व से पूर्व संगम में 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व से पहले ही संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार, 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। और पढ़ें