जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नगर पालिका हरदोई क्षेत्र के रैन बसेरों व अलाव का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सबसे पहले श्रीशचन्द्र बारातघर में बने रैन बसेरे और अलाव का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को देखा.....
हरदोई डीएम का मिडनाइट एक्शन : रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण
Dec 12, 2024 01:17
Dec 12, 2024 01:17
- जिला अधिकारी ने नगर पालिका को रैन बसेरों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
- रैन बसेरों में आराम कर रहे लोगों से बातचीत कर जिलाधिकारी ने जाना उनका हाल-चाल
रैन बसेरे की व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
औचक निरीक्षण के दौरान हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नगर पालिका के संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरे के गेट पर बैनर लगाया जाए ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो सके। बेडशीट प्रतिदिन बदली जाए। 15 दिसंबर के बाद बारातघर के हॉल में बेड की व्यवस्था की जाए ताकि यहां अधिक से अधिक लोग रुक सकें। रैन बसेरों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। अलाव की भी व्यवस्था की जाए।
डीएम ने नगर पालिका के रैन बसेरा का किया निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी नगर पालिका परिसर में बने रैन बसेरा को देखने पहुंचे। यहां उन्होंने वहां ठहरे लोगों से बातचीत की। यहां उन्होंने निर्देश दिए कि बीमार यात्रियों को तत्काल दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। साफ-सफाई में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। यहां से निकलकर वह रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे। यहां सो रहे लोगों को उन्होंने खुद नगर पालिका में बने रैन बसेरा के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बस स्टैंड पर सो रहे लोग रैन बसेरा में गए।
नाले में गंदगी देख भड़के जिला अधिकारी
बस स्टैंड से बाहर निकलते समय नाली में गंदगी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपयुक्त स्थान पर अलाव जलवाया जाए। रैन बसेरा का केयरटेकर प्रतिदिन रात को बस स्टैंड पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरा के बारे में जानकारी दे। उन्होंने बस स्टैंड के कर्मचारियों को भी ध्यान रखने को कहा। एक कर्मचारी रैन बसेरा में जाकर आने वाली बसों की जानकारी दे, ताकि यात्री अपनी बस पकड़ सकें। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को रेलवे स्टेशन पर भी रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी और जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
Also Read
27 Dec 2024 02:12 AM
गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए। और पढ़ें