हरदोई में दबंगों का आतंक : अधेड़ को जमीन पर घसीट कर पीटा, माधोगंज थाना क्षेत्र की घटना, वीडियो वायरल 

अधेड़ को जमीन पर घसीट कर पीटा,  माधोगंज थाना क्षेत्र की घटना, वीडियो  वायरल 
UPT | मारपीट का दृश्य

Nov 03, 2024 12:16

हरदोई के माधोगंज थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति को गांव के दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वीडियो में दिख रहा है कि अधेड़ को जमीन पर घसीटकर उस पर लात-घूंसे बरसाए जा रहे हैं। यह पूरा मंजर किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया और ....

Nov 03, 2024 12:16

Short Highlights
  • दबंगों द्वारा अधेड़ से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • माधोगंज थाना क्षेत्र के शुक्लापुर भगत गांव का मामला 
Hardoi News :  हरदोई के माधोगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति को गांव के दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वीडियो में देखा जा सकता है कि अधेड़ व्यक्ति को जमीन पर घसीटा जा रहा है और उस पर लात-घूंसों से हमला किया जा रहा है। इस पूरे दृश्य को किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दबंगों ने अधेड़ को जमीन पर घसीट कर पीटा
माधोगंज थाना क्षेत्र के शुक्लापुर भगत गांव में मामूली विवाद के चलते कुछ दबंगों ने रामाधार पुत्र अहिबरन पर हमला कर दिया। तहरीर के अनुसार, आरोपियों में कमलेश, अवनीश, मुकुल, अमित कुमार, नवल और पिंटू सिंह शामिल हैं, जिन्होंने अधेड़ को पहले दौड़ाकर पीटा और फिर सड़क पर घसीटते हुए मारपीट की। इस हमले में रामाधार को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उनके परिवार ने पुलिस को सूचना दी।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई में सात गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए माधोगंज थाना अध्यक्ष केके यादव ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।

सोशल मीडिया पर बढ़ रही नाराजगी
सोशल मीडिया पर बढ़ रही नाराजगी
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोग इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें