अटेवा पेंशन बचाओ मंच का विरोध प्रदर्शन : NPS और UPS के खिलाफ संगोष्ठी आयोजित, सैकड़ों कर्मचारियों ने लिया भाग

NPS और UPS के खिलाफ संगोष्ठी आयोजित, सैकड़ों कर्मचारियों ने लिया भाग
UPT | NPS और UPS के खिलाफ संगोष्ठी आयोजित

Sep 05, 2024 17:59

उत्तर प्रदेश के हरदोई में गुरुवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) के खिलाफ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया...

Sep 05, 2024 17:59

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में गुरुवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) के खिलाफ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. जैनुल खान ने की। इस अवसर पर सरकार ने लागू की गई नई पेंशन योजनाओं के खिलाफ गहरा असंतोष व्यक्त किया गया और काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
 
10 वर्षों से प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी
मुख्य अतिथि और एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा कि पिछले 10 वर्षों से कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) की बहाली के लिए धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) को एक खतरनाक योजना बताते हुए कहा कि इसमें कर्मचारियों की 10% और सरकार की 18% योगदान राशि को प्राइवेट कंपनियों द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। अंत में, कर्मचारियों को केवल 6 महीने की सैलरी के बराबर राशि दी जाएगी, जिसे उन्होंने कर्मचारियों के साथ धोखा करार दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि केवल वही सरकार चुनी जानी चाहिए जो पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली का आश्वासन दे।
 
कार्यक्रम में यह लोग हुए शामिल 
इस संगोष्ठी में कई प्रमुख अतिथि शामिल हुए, जिनमें अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरज पति त्रिपाठी, डॉ. रमेश चंद्र त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, प्रदेश सलाहकार ओमप्रकाश कनौजिया, मंडल अध्यक्ष डॉ. आशीष वर्मा और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी आवाज उठाई और पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग को मजबूती से प्रस्तुत किया।

Also Read

नमाजियों ने QR कोड स्कैन करके जेपीसी को भेजी राय

13 Sep 2024 02:53 PM

लखनऊ शाही मस्जिद में वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध : नमाजियों ने QR कोड स्कैन करके जेपीसी को भेजी राय

केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के तहत मुस्लिम समुदाय से राय ली जा रही है। इस क्रम में बृहस्पतिवार को बुलाकी अड्डा स्थित शाही जामा मस्जिद में नमाजियों ने क्यूआर कोड को स्कैन करके विरोध दर्ज कराया। और पढ़ें