उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है जहां घर के बाहर खड़ी एक लग्जरी कार चोर ले गए। घटना को लेकर पीड़ित कार मालिक ने स्थानीय पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है...
हरदोई में घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार चोरी : पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत, जांच शुरू
Dec 26, 2024 13:42
Dec 26, 2024 13:42
विद्युत विभाग के इंजीनियर की लग्जरी कार चोरी
यह घटना हरदोई शहर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में स्थित एक आवास के बाहर हुई। पीड़ित व्यक्ति प्रभात कुमार विद्युत विभाग में इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं मूल रूप से लखनऊ के इंदिरानगर निवासी हैं। प्रभात कुमार ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से हरदोई में रह रहे थे और अपनी टाटा नेक्सॉन कार को घर के बाहर खड़ा किया था। गुरुवार सुबह प्रभात कुमार ने जैसे ही अपनी खिड़की से बाहर देखा तो उनकी कार गायब थी। वह पहले तो समझ नहीं पाए कि ऐसा क्या हुआ, लेकिन फिर उन्होंने ध्यान से देखा और पाया कि घर के बाहर उनकी कार का कोई निशान नहीं था। उन्होंने यूपी112 पर कॉल कर जानकारी दी। हालांकि अभी तक कार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई
प्रभात कुमार ने अपनी टाटा नेक्सॉन कार के चोरी होने की घटना की शिकायत थाना कोतवाली शहर में दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी कार जल्द से जल्द बरामद की जाए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार चोरी की इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Also Read
4 Jan 2025 04:35 PM
रैन बसेरों में महिलाओं की सुरक्षा और उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी गई है। यहां पर्याप्त रोशनी, स्वच्छता और गर्माहट के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, कंट्रोल रूम से रैन बसेरों की मॉनिटरिंग तकनीकी साधनों के माध्यम से की जा रही है। और पढ़ें