Hardoi News : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, विपक्षी गठबंधन को बताया सड़ी मिठाई की दूसरे डिब्बे में पैकिंग 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, विपक्षी गठबंधन को बताया सड़ी मिठाई की दूसरे डिब्बे में पैकिंग 
UPT | हरदोई पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

Apr 14, 2024 19:59

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्षी दलों के...

Apr 14, 2024 19:59

Short Highlights
  • बाबा साहब के पंच तीर्थ का डेवलपमेंट करने का मोदी ने किया काम : डिप्टी सीएम
  • लोकतंत्र में किसी गरीब का मजाक उड़ाने का हक किसी को नहीं : बृजेश पाठक
Hardoi News (Adarsh Tripathi) : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सड़ी मिठाई है, जिनको दूसरे डिब्बे में पैक करके लाया गया है। यह सब सारे बावली लोग हैं जो भ्रष्टाचार में गले तक फंसे हुए हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता आदित्य यादव के बयान की भी निंदा की। वहीं अखिलेश यादव के संविधान बदलने के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर के लिए केवल बीजेपी ने ही काम किया है। अपने गृह जनपद में लोगों को संबोधित करने पहुंचे बृजेश पाठक ने हरदोईया भाषा बोलकर लोगों को संबोधित किया है।

मोदी ने कहा है ना भ्रष्टाचार बचेगा ना भ्रष्टाचारी : बृजेश पाठक
हरदोई के नारायण धाम में भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया वाले इंटरेस्ट सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मसला यह है एक तरफ मोदी और भाजपा है। एक तरफ वह लोग हैं जो सड़ी मिठाई को दूसरे डिब्बे में पैक करके लाए है। पहले इनका नाम था यूपीए 1 और यूपीए 2 और उसमें कांग्रेस और यही सब सारे बवाली लोग रहे जो भ्रष्टाचार में गले तक फंसे हैं। अब हम लोग रैली कर रहे हैं जो पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजनाएं हैं।

किसी ने भी इस दिशा में नहीं दिया ध्यान : डिप्टी सीएम
हरदोई पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव के भाजपा सांसद लल्लू सिंह के ट्वीट को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब को नमन करती है। संविधान निर्माता को नमन करती है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के पंच तीर्थ का डेवलपमेंट करने का काम किया। आज तक किसी ने भी दिशा में ध्यान नहीं दिया।

लोकतंत्र में किसी गरीब का मजाक उड़ाने का हक नहीं : बृजेश पाठक
हरदोई में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के नेता आदित्य यादव के बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आदित्य यादव का बयान है कि चाय वाले के हाथ में अगर बागडोर जाएगी तो चाय वाला देश बेच देगा। इस पर बृजेश पाठक ने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार गरीबों का मजाक उड़ाने का किसी को भी हक नहीं इसकी घोर निंदा होनी चाहिए।
 

Also Read

नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

23 Nov 2024 02:00 AM

लखनऊ UP ‌By-Election : नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें