Hardoi News :  डीएम ने नघेटा रोड में जल भराव की स्थिति को देखते हुए निर्माणाधीन नाले का किया निरीक्षण, जारी किए दिशा निर्देश

डीएम ने नघेटा रोड में जल भराव की स्थिति को देखते हुए निर्माणाधीन नाले का किया निरीक्षण, जारी किए दिशा निर्देश
UPT | निरीक्षण करते डीएम मंगला प्रसाद सिंह।

Dec 12, 2024 19:32

हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज नगर क्षेत्र की नघेटा रोड और आवास विकास कॉलोनी का निरीक्षण किया। नघेटा रोड पर....

Dec 12, 2024 19:32

Short Highlights
  • DM ने नघेटा रोड में जल भराव की स्थिति को देखते हुए निर्माणाधीन नाले का किया निरीक्षण।
  • डीएम ने निर्माण कार्य में लापरवाही पर जिम्मेदारों को लगाई कड़ी फटकार।
Hardoi News : हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नघेटा रोड में जल भराव की स्थिति को देखते हुए निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी किए। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज नगर क्षेत्र की नघेटा रोड और आवास विकास कॉलोनी का निरीक्षण किया। नघेटा रोड पर जल भराव व नाली में गन्दगी को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने नाला सफाई को लेकर अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया। 
 
 निर्माणाधीन नाले का किया निरीक्षण
इसके बाद वह आवास विकास में निर्माणाधीन 220 मीटर लम्बी नाली के निर्माण को देखने पहुंचे। नाली निर्माण की धीमी प्रगति व निर्माण की गुणवत्ता को लेकर जिलाधिकारी ने जेई व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए कि ठेकेदार का भुगतान गुणवत्ता की जांच किये बिना न किया जाये। आवास विकास मोड़ पर नाले में जल के धीमे प्रवाह को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी तथा नाला सफाई कराने और पुलिया को अच्छी तरह से बनवाया जाए ताकि जल प्रवाह सुचारु हो सके। आवास विकास में नाले में रुके हुए जल को तेजी से निकालने के लिए पंपिंग सेट का प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नाला सफाई में लापरवाही पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये।
 
खबर का दिखा असर 
हरदोई के नघेटा रोड पर जल भराव से हो रही राहगीरो की समस्या पर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने खबर का संज्ञान लिया है जिला अधिकारी ने स्वतः मौके पर जाकर दिक्कत को सही करने के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया है। उन्होंने नाले में सरिया डलवाकर उसकी गहराई जाती है और नालियों की सफाई न होने पर संबंधित अधिकारी को कड़ी फटकार भी लगाई है। नाला निर्माण के ठेकेदार को भी जमकर डाटा हैं और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए निर्देशित किया है और साथ ही तीन दिन के बाद दोबारा निरीक्षण करने के लिए भी कहा है।

ये भी पढ़ें : चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

Also Read

मंत्री दयाशंकर सिंह और राकेश सचान गए निमंत्रण पहुंचाने 

12 Dec 2024 10:42 PM

लखनऊ योगी सरकार ने बिहार के सीएम-राज्यपाल को प्रयागराज महाकुंभ का न्योता भेजा : मंत्री दयाशंकर सिंह और राकेश सचान गए निमंत्रण पहुंचाने 

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रयागराज महाकुंभ का न्योता दिया है। यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और बृहस्पतिवार को पहले राजभवन और फिर पटना स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास... और पढ़ें