Hardoi News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में लूट की घटना निकली फर्जी, घर पर मिला हार, खुला बड़ा रहस्य

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में लूट की घटना निकली फर्जी,  घर पर मिला हार, खुला बड़ा रहस्य
UPT | घर में मिले हार को दिखाती महिला

Dec 16, 2024 15:46

हरदोई के सीएसएन पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान लूट की एक घटना ने पुलिस और जनता को हैरान कर दिया। महिला ने आरोप लगाया था कि किसी ने उसका हार छीन लिया था, लेकिन जांच के बाद यह मामला पूरी तरह से झूठा निकला। पुलिस ने जब महिला के घर की तलाशी ली, तो पता चला कि हार वहीं रखा हुआ था। जानिए महिला ने इस चौंकाने वाली घटना के बारे में क्या बताया।

Dec 16, 2024 15:46

Short Highlights
  • पुलिस ने जारी की घर से मिले महिला के हार की तस्वीर 
  • महिला ने कहा, जल्दबाजी में वो घर पर भूल गई थी हार
Hardoi News : हाल ही में, हरदोई जिले के सीएसएन पीजी कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के दौरान महिला द्वारा लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। हालांकि, बाद में यह घटना पूरी तरह से फर्जी साबित हुई। महिला ने कहा कि वह जल्दबाजी में अपने घर पर हार भूल आई थी और उसे यह गुम होने का भ्रम हुआ था। 

महिला ने पुलिस को दी थी लूट की झूठी सूचना
यह घटना 14 दिसंबर को हुई थी जब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान लोनार थाना क्षेत्र के बरवन गांव निवासी लक्ष्मी श्रीवास्तव, जो कि अपने देवर के विवाह समारोह में सीएसएन पीजी कॉलेज आई थीं, ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह खाने के लिए जा रही थीं, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका सोने का हार छीन लिया और उसे धक्का देकर फरार हो गया। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत लूट का मामला दर्ज किया और घटना की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने घर पहुंचकर खोला सच
पुलिस ने शनिवार को घटनास्थल पर जांच की और रविवार को पीड़िता के घर पहुंची। जहां पर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पुलिस को पता चला कि महिला लक्ष्मी जल्दबाजी में घर से बिना हार पहने ही विवाह समारोह में आई थीं। जांच के दौरान हार महिला के घर पर ही मिला। इसके बाद लक्ष्मी श्रीवास्तव ने यह स्वीकार किया कि वह भूलवश हार घर पर छोड़ आई थीं और वहां लूट का कोई मामला नहीं था। 

एसपी ने जनता से अपील की
एसपी नीरज कुमार जादौन ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर किसी के साथ अपराध होता है, तो पुलिस हमेशा उसके साथ खड़ी रहती है, लेकिन जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह पुलिस के साथ सहयोग करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे झूठी और भ्रामक सूचनाओं से बचें और अपने क्षेत्र में सतर्क रहें। उन्होंने कहा, "अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जनता का योगदान बहुत अहम है।"

पुलिस ने मामले की निष्कर्ष पर पहुंचते हुए किया बंद
पुलिस ने अब इस मामले की जांच पूरी कर दी है और यह स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई लूट नहीं हुई थी। लक्ष्मी ने स्वयं पुलिस को सूचित किया कि वह इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं। 

Also Read

मकान से 11 घरेलू सिलेंडर जब्त, आरोपी फरार

16 Dec 2024 09:03 PM

लखनऊ आपूर्ति विभाग ने तेलीबाग में अवैध गैस रीफिलिंग पकड़ी : मकान से 11 घरेलू सिलेंडर जब्त, आरोपी फरार

दुबग्गा में हाल ही में गैस रीफिलिंग के दौरान हुए विस्फोट ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया है। हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन की अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। और पढ़ें