Hardoi News :  पिता-पुत्र ने महिला के घर में घुसकर लाठियों से पीटा, गंभीर हालत में डॉक्टरों ने किया लखनऊ रेफर

पिता-पुत्र ने महिला के घर में घुसकर लाठियों से पीटा, गंभीर हालत में डॉक्टरों ने किया लखनऊ रेफर
UPT | पिटाई से घायल महिला।

Nov 05, 2024 18:35

हरदोई के पाली कस्बे की एक महिला ने मोहल्ले के ही पिता-पुत्र पर घर में घुसकर गाली गलौज करने और लाठियों और अन्य वस्तुओं से हमला कर.....

Nov 05, 2024 18:35

Short Highlights
  • गंभीर हालत में डॉक्टरों ने महिला को किया लखनऊ रेफर।
  • पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीव का मामला।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई के पाली कस्बे की एक महिला ने मोहल्ले के ही पिता-पुत्र पर घर में घुसकर गाली गलौज करने और लाठियों और अन्य वस्तुओं से हमला कर पीटने का आरोप लगाया है। मारपीट के दौरान महिला को सिर और शरीर में काफी चोट आई, जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
 
महिला की लाठी डंडों से पिटाई 
पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीव की रेशमा पत्नी रमेश कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने घर में थी, तभी मोहल्ले के ही देवीलाल व उसके पिता ब्रजकिशोर उसके घर में गालीगलौज करते हुए घुस पड़े । आरोप है कि दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर रेशमा को लाठी-डंडों व अन्य वस्तुओं से जमकर पीटा, जिससे पीड़िता को सिर और शरीर में काफी चोट आई है।

ये भी पढ़ें : डीएम से मिले शिवपाल यादव : सपा महासचिव का आरोप- चुनाव में धांधली की तैयारी, पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया जा रहा परेशान
 
मारपीट होती देख पड़ोसियों ने बचाया 
महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों के आ जाने से आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग गए। महिला को गंभीर हालत में पाली पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहां उसका उपचार चल रहा था।

ये भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी का मौका : आरआरसी प्रयागराज द्वारा ग्रुप-डी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, 10वीं पास के लिए अवसर
 
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ पाली थाने पहुंची, और उसने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया । पाली थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की तहरीर मिली हैं, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें