Hardoi News :  नाली के पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई लोग घायल, मारपीट का वीडियो वायरल

नाली के पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई लोग घायल, मारपीट का वीडियो वायरल
UPT | मारपीट का वीडियो वायरल।

Nov 18, 2024 20:39

हरदोई जिले में नाली के पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे चलने लगे जिसमें...

Nov 18, 2024 20:39

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नाली के पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे चलने लगे जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों में हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
 
नाली के पानी के विवाद में भिड़े दो पक्ष 
दोनों पक्षों में हो रही मारपीट का यह लाइव वीडियो कोतवाली शहर के बिरहाना मोहल्ले का है यहां के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह और अरुण दोनों पक्षों में नाली के पानी के निकास को लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। दोनों पक्षों में हुई मारपीट से कई लोग भी घायल हुए हैं। दोनों पक्षों में हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में एक पक्ष के धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी जमीन से उनके पड़ोसी नाली का पानी निकाल रहे थे। इसका उन्होंने विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोग हमलावर होकर उनके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें धर्मेंद्र उनका पुत्र जितेंद्र और पत्नी प्रतिमा सिंह घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष से भी कई लोग घायल हुए हैं।
पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही 
हरदोई शहर के क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया की दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Siddharthnagar News : आंगनबाड़ी कर्मियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पर लगाया धन उगाही का आरोप, कार्रवाई की मांग
 

Also Read

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

19 Nov 2024 01:25 AM

लखनऊ Lucknow News :  मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.... और पढ़ें