Siddharthnagar News : आंगनबाड़ी कर्मियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पर लगाया धन उगाही का आरोप, कार्रवाई की मांग

आंगनबाड़ी कर्मियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पर लगाया धन उगाही का आरोप, कार्रवाई की मांग
UPT | सिद्धार्थनगर

Nov 18, 2024 19:51

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में...

Nov 18, 2024 19:51

Siddharthnagar News : सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने भाग लिया। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) पर धनउगाही का गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।



बैठक को संबोधित करते हुए संगठन की प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी ने कहा, “बाल विकास परियोजना अधिकारी बार-बार नोटिस और स्पष्टीकरण के नाम पर कार्यकत्रियों से धन वसूली करते हैं। मानदेय रोकने और सेवा समाप्ति की धमकी देकर दबाव बनाया जाता है। जो पैसा नहीं देता, उसे मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है।”

ये भी पढ़ें : कुंदरकी में चंद्रशेखर आजाद को नहीं मिली जनसभा की इजाजत : सरकार पर तानाशाही का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

कर्मचारियों को नियमित करने की मांग
योजना को ग्राम प्रधानों और कोटेदारों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने का भी खुलासा हुआ है। इससे न केवल योजना प्रभावित हो रही है, बल्कि लाभार्थियों को उनका हक भी नहीं मिल पा रहा। कई कोटेदार खाद्यान्न उपलब्ध नहीं करा रहे, और इस गड़बड़ी के लिए सीडीपीओ की मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया गया। साथ ही बैठक में यह मांग की गई कि सभी आंगनबाड़ी कर्मचारियों को नियमित किया जाए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मेला प्राधिकरण ने सहमति से बांटी अखाड़ों की जमीन, संतो ने संतुष्ट होकर किया स्वीकार

एकजुट होकर अपनी मांगों को रखा
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष बिंद्रावती पांडे, राधिका, सुशीला, श्वेता श्रीवास्तव, रीता देवी, रंजीता गुप्ता, गीता, रहमतुनिशा, अमीना खातून, आबिदा, रोशन आरा, और किरण यादव सहित कई कार्यकत्रियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को रखा।

Also Read

राशन वितरण की नई व्यवस्था होगी लागू, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

18 Nov 2024 07:13 PM

संतकबीरनगर संतकबीरनगर में पहला अन्नपूर्णा भवन बना : राशन वितरण की नई व्यवस्था होगी लागू, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल ब्लॉक के परसा चौबे गांव में पहला अन्नपूर्णा भवन तैयार हो गया है, जो अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण का नया केंद्र बनेगा... और पढ़ें