लग्जरी कार में लगी भयंकर आग : एएसपी आवास के बाहर खड़ी थी गाड़ी, फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई...

एएसपी आवास के बाहर खड़ी थी गाड़ी, फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई...
UPT | कार बनी आग का गोला

Oct 17, 2024 17:03

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अधिकारी के आवास के बाहर सड़क किनारे खड़ी लग्जरी कार में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। यह घटना व्यस्ततम सड़क पर हुई...

Oct 17, 2024 17:03

Short Highlights
  • हरदोई में सड़क किनारे खड़ी कार बनी आग का गोला
  • लग्जरी कार में आग लगने से धू-धू कर जली कार, मची भगदड़
  • सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अधिकारी के आवास के बाहर सड़क किनारे खड़ी लग्जरी कार में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। यह घटना व्यस्ततम सड़क पर हुई, जहां आग का गोला बनने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

सड़क किनारे खड़ी कार बनी आग का गोला 
हरदोई में जनजीवन सामान्य रूप से चल रहा था, तभी अचानक एएसपी आवास के बाहर खड़ी लग्जरी कार से धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में कार धू-धू कर जलने लगी और पूरी तरह से आग का गोला बन गई। इस घटना से डीएम चौराहे से पिहानी चुंगी को जोड़ने वाली सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जैसे ही कार के टायरों में विस्फोट हुआ, सड़क पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, जो तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कार्रवाई में जुट गई।



कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू 
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि कार में भीषण आग लगी हुई थी, जिसे सफलतापूर्वक बुझा दिया गया है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि अचानक धुआं उठने के बाद कार तेजी से जलने लगी। कुल मिलाकर, सड़क किनारे खड़ी कार के आग का गोला बनने की इस घटना ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।

Also Read

यूपी की मानसी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, अब आंध्र प्रदेश की इस खिलाड़ी से होगा सामना

17 Oct 2024 08:20 PM

लखनऊ राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट : यूपी की मानसी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, अब आंध्र प्रदेश की इस खिलाड़ी से होगा सामना

डा. अखिलेश दास गुप्ता स्मारक राष्ट्रीय सीनियर रैंकिंग बैड़मिंटन टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को यूपी की उभरती शटलर मानसी सिंह ने  बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। और पढ़ें