हरदोई जिले की यातायात व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जहां ओवरलोड वाहन शहर की सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फर्राटा भरते हैं। हाल ही में इस तरह की एक घटना सामने आई...
Hardoi News : अनियंत्रित ट्रक ने विद्युत पोल में मारी जोरदार टक्कर, डाक बंगले के पास बड़ी दुर्घटना टली
Jan 08, 2025 19:13
Jan 08, 2025 19:13
अनियंत्रित ट्रक ने विद्युत पोल में मारी टक्कर
हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम डाक बंगले के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और विद्युत पोल से टकरा गया। इस टक्कर में दो विद्युत पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके कारण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई, जिससे सैकड़ों घरों में सर्दी के मौसम में अंधेरे का सामना करना पड़ा। हालांकि, बिजली विभाग ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति को बहाल किया। इस घटना के बाद शहर में तेज रफ्तार ट्रकों की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया
हरदोई के क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि इस दुर्घटना में दो विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Also Read
9 Jan 2025 10:22 PM
राजधनी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान टू के आराधना कॉलोनी में सैन्यकर्मी के बंद घर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। और पढ़ें