पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हंगामा : पति की गुमशुदगी से परेशान महिला हुई आगबबूला, आत्मदाह की कोशिश

पति की गुमशुदगी से परेशान महिला हुई आगबबूला, आत्मदाह की कोशिश
UPT | महिला से पूछताछ करते पुलिसकर्मी

Aug 14, 2024 00:18

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुनवाई से असंतुष्ट महिला ने हंगामा काटा है। माचिस लेकर पहुंची महिला ने खुद को और अपने कागजों में आग लगाने की कोशिश की है। 2019 से महिला का पति लापता है। जिससे नाराज महिला ने ऐसा कदम उठाया है। पुलिस महिला को पकड़कर महिला थाने ले गई है। जहां उसके पास एक कैंची और चाकू मिला है....

Aug 14, 2024 00:18

Short Highlights
  • एसपी ऑफिस में छुरी और दियासलाई के साथ पहुंची महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
  • SP ऑफिस में जबरदस्त सिक्योरिटी के बाद भी हो गई हरकत
  • पुलिस अधीक्षक बोले- कोर्ट जाइए, महिला ने निकाल ली माचिस
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महिला ने सुनवाई से असंतुष्ट होकर हंगामा किया। महिला माचिस लेकर आई और उसने खुद को और अपने कागजों को आग लगाने की कोशिश की। महिला का पति 2019 से लापता है, जिससे वह काफी परेशान और नाराज थी। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया, जहां उसके पास एक कैंची और चाकू भी बरामद हुए हैं।
 
SP ऑफिस में जबरदस्त सिक्योरिटी के बाद भी हो गई हरकत 
हरदोई पिहानी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लानगर की रहने वाली अनीता सोनी पुलिस कार्यालय शिकायत करने आई थी। जिसका पति दिलीप सोनी 2019 में लापता हो गया था। इसके बाद से पुलिस और महिला उसकी तलाश कर रही थी। महिला का कहना है कि अब तक उसके पति का कुछ पता नहीं चला।
 
पुलिस अधीक्षक बोले : कोर्ट जाइये महिला ने निकाल ली माचिस
हरदोई की पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के काफी चर्चे सुनने के बाद में उनसे मिलने पहुंची एक पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया है वह एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन से मिलने आई थी। आरोप है कि एसपी ने महिला से कहा कि आपके मामले में FIR लग चुकी है, अब आप कोर्ट जाइए। जिससे नाराज महिला ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला ने माचिस निकालकर खुद को और दस्तावेजों में आग लगाने की कोशिश की। फिर क्या था महिला पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया और महिला थाने ले गई।
 
तलाशी के दौरान महिला के पास मिली चाकू और माचिस
तलाशी में महिला के पास एक चाकू और छुरी निकली है। महिला का कहना है कि जो भी उसकी मदद करने को कहता है, वह गलत नीयत रखता है। इसलिए वह जिंदगी को ही समाप्त कर लेंगी। हालांकि इस तरह से महिला के हंगामा काटने से पूरे पुलिस कार्यालय में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। फिलहाल मामले में पुलिस का अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

Also Read

पॉलीटेक्निक संस्थानों में आज से आवेदन शुरू, जानें अंतिम तारीख और कब होगी प्रवेश परीक्षा

15 Jan 2025 09:33 AM

लखनऊ UP Polytechnic Admission 2025 : पॉलीटेक्निक संस्थानों में आज से आवेदन शुरू, जानें अंतिम तारीख और कब होगी प्रवेश परीक्षा

परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि हर अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं। यहां जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। और पढ़ें