हरदोई पुलिस का अजीब कारनामा : किसान से मांगा भैंस का आधार कार्ड, चोरी की FIR नहीं की दर्ज, SP तक पहुंचा मामला

किसान से मांगा भैंस का आधार कार्ड, चोरी की FIR नहीं की दर्ज, SP तक पहुंचा मामला
UPT | हरदोई में भैंस चोरी पर पुलिस ने प्राथमिकी के लिए मांगा भैंस का आधार कार्ड

Oct 25, 2024 15:17

हरदोई में एक किसान अपनी भैंस चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। आरोप है कि पुलिस चौकी ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। फिर वह नजदीकी थाने पहुंचा। यहां पुलिस उससे भैंस का आधार कार्ड मांगने लगी। जब किसान ने कहा कि उसके पास भैंस का आधार कार्ड नहीं है तो पुलिस ने...

Oct 25, 2024 15:17

Short Highlights
  • भैंस चोरी की FIR नहीं हुई तो किसान ने मांगी SP से मदद
  • टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर इलाके का मामला 
  • कोतवाल अशोक सिंह बोले-आरोप पूरी तरह से निराधार
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक किसान अपनी भैंस चोरी होने की शिकायत लेकर थाने में पहुंचा। आरोप है कि पुलिस चौकी वालों ने शिकायत लिखने से मना कर दिया। फिर वो नजदीकी थाने पहुंचा। यहां पर उससे पुलिस वाले भैंस का आधार कार्ड मांगने लगे। जब किसान ने कहा कि उसके पास भैंस का आधार कार्ड नहीं है तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। किसान फिर शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा।

पुलिसवालों ने आरोपों को निराधार बताया
एसपी ने किसान की शिकायत सुनी तो पुलिस से जवाब मांगा। पुलिस वालों ने इन आरोपों को निराधार बताया। बोले- किसान उन पर झूठे आरोप लगा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बेहद अजीबोगरीब यह मामला टिड़ियावां के हरिहरपुर इलाके का है। यहां रहने वाले रंजीत ने बताया कि उसके घर के पास टीन शेड है, वो यहां अपनी गाय-भैंसों को रखता है।


ये था मामला
बताया- 20 अक्टूबर को कुछ चोर उसकी भैंस को चुरा ले गए। अगले दिन जब शेड में भैंस नहीं दिखी तो उसने उसे ढूंढना शुरू किया। पूरे गांव भर में भैंस को ढूंढा। जब भैंस नहीं मिली तो वो हरिहरपुर चौक गया। यहां उसने हरिहरपुर पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन चौकी इंचार्ज ने प्रार्थना पत्र लेने से मना कर दिया। परेशान होकर फिर वह टड़ियावां थाना गया।

पुलिस ने भैंस का मांगा आधार कार्ड 
आरोप है कि यहां पुलिसकर्मियों ने उससे ऐसी डिमांड कर डाली जिसे वो पूरा नहीं कर सकता था। बोले- पहले भैंस का परिचय पत्र और आधार कार्ड लाइए, तभी रिपोर्ट दर्ज होगी। किसान मिन्नतें करता रहा कि रिपोर्ट दर्ज कर लीजिए, वो भैंस का आधार कार्ड कहां से लाएगा? दरअसल, किसान के पास भैंस का आधार कार्ड नहीं था। उसकी लाख मिन्नतों के बावजूद पुलिस वाले नहीं माने।

एसपी ने दिए जांच के आदेश
तंग आकर गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए अपना दर्द सुनाया। एसपी ने जब कोतवाल अशोक सिंह से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा- भैंस का आधार कार्ड व परिचय पत्र मांगने का आरोप पूरी तरह से निराधार है। दबाव बनाने के लिए किसान झूठे आरोप लगा रहा है। एसपी नीरज जादौन ने फिलहाल इस मामले की जांच सीओ हरियावां को सौंप दी है। जांच के बाद साफ हो पाएगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ। वहीं, भैंस चोरी होने की रिपोर्ट भी अलग से दर्ज कर ली गई है।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें