हरदोई जिले में पुलिस की सर्विलांस टीम ने खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है। नए साल पर खोए हुए फोन वापस पाकर फोन मालिकों के चेहरों पर खुशी है।
हरदोई पुलिस ने 88 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए : स्वामियों के चेहरों पर आई खुशी, जताया आभार
Jan 04, 2025 16:55
Jan 04, 2025 16:55
- मोबाइल फोन स्वामियों को सौंपे एसपी नीरज जादौन ने फोन
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वितरित किए गए खोए हुए फोन
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक, नीरज जादौन ने बताया कि पुलिस की सर्विलांस टीम ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए हुए 88 मोबाइल फोन की बरामदगी की। यह टीम लगातार ऐसे मामलों पर काम कर रही है, जिनमें धोखाधड़ी, चोरी, या अन्य आपराधिक गतिविधियों के कारण लोग अपना मोबाइल फोन खो बैठते हैं।
पुलिस का प्रयास और लोगों की खुशी
नए साल के मौके पर खोए हुए मोबाइल फोन को पाकर उनके मालिकों के चेहरे पर खुशियां साफ दिखाई दीं। पुलिस ने उन लोगों को भी धन्यवाद किया जिन्होंने इन मोबाइल फोनों के बारे में जानकारी दी और इस अभियान में पुलिस की मदद की। वहीं पुलिस द्वारा मोबाइल फोन की वापसी से प्रभावित लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया और इस कदम की सराहना की।
Also Read
7 Jan 2025 11:09 PM
सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजधनी के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। और पढ़ें