हरदोई के एसपी का Midnight Action जारी : आधी रात को अचानक पहुंचे कोतवाली, 7 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड

आधी रात को अचानक पहुंचे कोतवाली, 7 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड
UPT | एसपी नीरज कुमार जादौन देर रात निरीक्षण पर निकले

Nov 07, 2024 15:17

पुलिस लाइन में तैनाती के बाद भी बिना बताए गायब होने पर तीन इंस्पेक्टर और दो दारोगा को निलंबित कर पांच के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अच्छा काम करने वालों की सराहना होगी...

Nov 07, 2024 15:17

Short Highlights
  • लावारिस थाना देखकर दो पुलिसकर्मी निलंबित
  • पुलिस लाइन में उसी रात 5 पुलिसकर्मी निलंबित
Hardoi News : हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार लापरवाही पाई जाने पर पुलिस कर्मियों को निलंबित करने का सिलसिला जारी है। इसी के चलते बुधवार रात एसपी ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें शाहाबाद कोतवाली में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने में हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को निलंबित किया गया।

बिना बताए गायब होने पर दारोगा निलंबित
पुलिस लाइन में तैनाती के बाद भी बिना बताए गायब होने पर तीन इंस्पेक्टर और दो दारोगा को निलंबित कर पांच के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अच्छा काम करने वालों की सराहना होगी, लेकिन लापरवाही को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।


बातों में मशगूल दिखा संतरी
एसपी नीरज कुमार जादौन देर रात निरीक्षण पर निकले थे। पिहानी का निरीक्षण कर करीब 12 बजे रात को वह शाहाबाद कोतवाली पहुंच गए। एसपी ने बताया कि कोतवाली के गेट पर जिस संतरी सिपाही गोविंद प्रजापति की ड्यूटी थी, वह पीछे एक स्थान पर कुछ लोगों से बातों में मशगूल था। वह ऑफिस के अंदर पहुंच गए, लेकिन संतरी को भनक तक नहीं लगी। ऑफिस में हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार को वायरलेस सेट पर मौजूद होना चाहिए था, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी होमगार्ड के एक जवान को सौंपकर गायब थे।

ये भी पढ़ें : फरियादी को गालियां देने का मामला : हरदोई के पाली चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, भाजपा मंडल अध्यक्ष पर केस दर्ज

कोतवाल की लापरवाही सामने आई
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि अन्य पुलिसकर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर गए थे। इसमें कोतवाल निर्भय कुमार सिंह की भी लापरवाही सामने आई है। एसपी ने सिपाही गोविंद प्रजापति और हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर कोतवाल की भी जांच का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें : कार्यों में लापरवाही पर एसपी की कार्रवाई : हरदोई में शिकायतों का निस्तारण न करने पर दरोगा निलंबित

Also Read

इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

11 Dec 2024 08:09 PM

लखनऊ द रैबिट हाउस टीम ने लखनऊ में प्रमोशन के दौरान बिखेरा जलवा : इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

फिल्म के प्रमोशन के दौरान लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म की टीम ने खास जलवा बिखेरा। प्रमोशन के इस दौरें ने फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। फिल्म की कास्ट और क्रू में प्रमुख कलाकार अमित रियान, करिश्मा और पद्मनाभ गायकवाड़ शामिल हैं। और पढ़ें