हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग करते हुए कहा कि पुलिस सेवा का मूल सिद्धांत अनुशासन है। वर्दी में ईमानदारी से काम करने और सरकार की मंशा के अनुरूप आम जनता की सेवा करने की जरूरत है। ईमानदारी से काम करने से सारी बाधाएं अपने आप दूर हो जाती हैं...
एसपी ने ली परेड की सलामी : निरीक्षण के दौरान नीरज जादौन ने वर्दी उपकरणों और अभिलेखों को जांचा
Aug 10, 2024 01:26
Aug 10, 2024 01:26
- SP बोले-पुलिस विभाग में अनुशासित जीवन सफलता का मूल मंत्र
- ईमानदारी से काम करते रहने से सभी अड़चनें स्वत: हट जाती हैं
अनुशासित जीवन सफलता का मूल मंत्र
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने शुक्रवार सुबह साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। एसपी ने जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की सलाह भी दी। परेड में शामिल जवानों में एकरूपता और अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल भी कराई गई।
पीआरबी 112 के वाहनों का हुआ निरीक्षण
साप्ताहिक परेड के दौरान पीआरवी 112 व थानों के वाहनों को चेक किया गया। उपकरणों के रख-रखाव के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के बाद विभिन्न रजिस्टरों और अभिलेखों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
SP बोले-पुलिस सेवा का मूल मंत्र अनुशासन
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि पुलिस सेवा का मूल मंत्र अनुशासन है ईमानदारी से वर्दी में रहकर आम जनता की सेवा करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है ईमानदारी से काम करते रहने से सभी अड़चनें स्वत: हट जाती हैं।
Also Read
15 Jan 2025 10:01 AM
रायबरेली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रही एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो... और पढ़ें