हरदोई जिले में काम से लौट रहे एक मजदूर से मारपीट और पैसे छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर तीन अज्ञात लोगों पर रास्ते में रोककर मारपीट करने और पैसे छीनने का आरोप लगाया है।
Hardoi News : साइकिल रोककर दबंगों ने मजदूर से की मारपीट, छीने 1500 रुपये और मोबाइल, पुलिस जांच में जुटी
Jan 14, 2025 14:11
Jan 14, 2025 14:11
- पीड़ित ने देहात थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई
- पुलिस तहरीर मिलने के बाद कर रही मामले की जांच
दबंगों ने मारपीट कर मजदूर से छीने रुपये
हरदोई जिले के देहात थाना क्षेत्र के भरिगवा रोड पर औरेनी निवासी भगवान दीन रोजाना की तरह मेहनत मजदूरी कर अपने गांव वापस जा रहा था। भगवान दीन ने बताया कि वह देहात थाने के सामने से गुजर रहे भरिगवा रोड पर अभी आगे बढ़ा ही था कि तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसकी साइकिल के आगे अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया और मारपीट करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी जेब में रखे 1500 रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। जब उसने शोर मचाया तो वह लोग बाइक से भागने लगे तो उसने पीछे से बाइक पकड़ ली। अज्ञात आरोपी अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर भाग गए। तब पीड़ित ने देहात थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मारपीट का लग रहा है। पूरे मामले में प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित से जानकारी हासिल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
Also Read
15 Jan 2025 10:01 AM
रायबरेली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रही एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो... और पढ़ें