हरदोई में भीषण सड़क हादसा : DCM और ऑटो की टक्कर में 10 लोगों की मौत, सड़क पर बिखरी लाशें

DCM और ऑटो की टक्कर में 10 लोगों की मौत, सड़क पर बिखरी लाशें
UPT | हरदोई में भीषण सड़क हादसा

Nov 06, 2024 17:16

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार को एक बाइक सवार को बचाने के दौरान भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं

Nov 06, 2024 17:16

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार को एक बाइक सवार को बचाने के दौरान भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। पुलिस ने ऑटो और DCM दोनों को कब्जे में ले लिया है।

अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो
यह घटना हरदोई के माधोगंज कस्बे की है। पुलिस के अनुसार, एक सीएनजी ऑटो बिलग्राम-कटरा-बिल्हौर मार्ग पर बिलग्राम की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के लिए ऑटो चालक ने कट मारा, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर उल्टी दिशा में आ रहे DCM से टकरा गया और पलट गया। हादसे के समय ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जो बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने जल्दी-जल्दी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला।

10 की मौके पर ही मौत
हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी, और ऑटो में सवार 15 लोगों में से 10 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 6 महिलाएं, 2 बच्चे, एक पुरुष और एक किशोरी शामिल हैं। वहीं, 5 अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, मृतकों में से दो महिलाओं, माधुरी और सुनीता की पहचान हो पाई है, जबकि बाकी की पहचान की कोशिश की जा रही है। यह हादसा हीरा रोशनपुर गांव के पास दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुआ था। 

घटना के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद, स्थानीय लोगों ने ही ऑटो में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में से माधुरी और सुनीता की पहचान हो चुकी है, जबकि घायलों में रमेश, संजय, विमलेश, आनंद और किशोर शामिल हैं।

Also Read

बोले- यूपी भर्ती प्रक्रियाओं में 20 प्रतिशत होंगी महिलाएं

22 Nov 2024 04:10 PM

लखनऊ सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र : बोले- यूपी भर्ती प्रक्रियाओं में 20 प्रतिशत होंगी महिलाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रोजगार सृजन और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को लेकर अपने सरकार के कदमों को स... और पढ़ें