Hardoi News : पीएनसी के ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर कर रहे हाइवे निर्माण

पीएनसी के ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर कर रहे हाइवे निर्माण
UPT | मिट्टी खनन होते हुए

Jun 13, 2024 18:15

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में वर्तमान समय में लखनऊ पलिया हाईवे NHAI 731 का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसका निर्माण कार्य पीएनसी कंपनी कर रही है...

Jun 13, 2024 18:15

Short Highlights
  • सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराने की बात कही
  • ओवरलोड मिट्टी खनन से सड़के ख़राब होने से जनता राहगीर परेशान 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में वर्तमान समय में लखनऊ पलिया हाईवे NHAI 731 का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसका निर्माण कार्य पीएनसी कंपनी कर रही है। पीएनसी कंपनी ने मिट्टी का कार्य ठेके पर दे रखा है। मिट्टी खनन का कार्य मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। यह ठेकेदार पुलिस, राजस्व व खनन अधिकारी के संरक्षण के चलते सभी नियम कानून ताक पर रखे हैं। तालाबों का स्वरूप खराब कर रहे हैं। एनजीटी की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। 

ओवरलोड वाहनों से हो रहा दिन-रात मिट्टी का खनन
लगातार दिन रात मिट्टी खनन का कार्य ओवरलोड वाहनों से किया जा रहा है। चोरी छिपे स्थानीय लोगों को मिट्टी के डंपर भी बेच रहे हैं। तेज गति, ओवरलोड, मानक से ज्यादा गहरी खुदाई, तालाबों का स्वरूप खराब, सार्वजनिक संपत्ति सड़कों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। यहां तक मौका पाकर आसपास के किसानों के खेतों में चोरी से मिट्टी की खुदाई भी कर रहे हैं। 

ओवरलोड खनन के चलते क्षेत्र की सड़के हो रही खराब 
लगातार तेज वाहन व ओवरलोड वाहनों के गुजरने से कछौना क्षेत्र की दर्जनों सड़कें सेमरा कला मार्ग, जसवंतपुर मार्ग, समसपुर मार्ग, मतुआ मार्ग, गौसगंज मार्ग, गौहानी मार्ग, आरख तालिया मार्ग, पूरा मार्ग, कंथा मार्ग, मल्हपुर मार्ग, कटियामऊ मार्ग, कमालपुर मार्ग, सैदूपुर मार्ग, हरदासपुर मार्ग, बघुवामऊ मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है। यहां तक कि पुलिया भी तोड़ दी है। स्थानीय ग्राम प्रधान व जिम्मेदार इस समस्या से परेशान है। जिससे सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के साथ-साथ राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। लोगों का आवागमन दुभर हो गया है।

जल्द नहीं सुधरी समस्या तो होगी मुख्यमंत्री से शिकायत
पूरे मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखित रूप से अवगत कराने की बात कही। वहीं शिकायत के बाद निराकरण न होने पर हाईकोर्ट की शरण जाने की बात कही है।

Also Read

पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

5 Oct 2024 02:19 PM

लखनऊ अमेठी हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा फैसला : पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। परिवार को मुख्यमंत्री आवास और चौबीस घंटे के भीतर पांच बीघा जमीन का पट्टा करने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है। साथ ही परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड और मृतक आश्रित नौक... और पढ़ें