उत्तर प्रदेश के हरदोई में दिनदहाड़े किसान की ईंट से सिर कुचकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का गुरूवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पत्नी ने ही...
Hardoi News : पत्नी ने की थी ईंट से कुचलकर पति की हत्या, जानिए क्या है वजह...
Sep 05, 2024 17:57
Sep 05, 2024 17:57
ईंट से कुचलकर की गई थी हत्या
हरदोई के थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव भोलापुरवा मजरा थोकखाला निवासी 45 वर्षीय सर्वेश पुत्र बाबूराम का शव उसके घर में मंगलवार की दोपहर घर पर पड़ा मिला था। सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस तफ्तीश में बच्चों ने बताया था कि मम्मी और पापा के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस इस पहलू पर काम कर रही थी।
रात में मारा दोपहर तक छुपाए रही शव
पुलिस ने गुरूवार को किसान की पत्नी रीमा देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके पति सर्वेश उर्फ सर्वेन्द्र को शराब पीने की लत थी। सर्वेश शराब के नशे में अपनी पत्नी रीमा देवी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। इसी बात से आहत होकर रीमा देवी ने सर्वेश को घर पर सोते वक्त ईंट से चेहरे व ललाट पर वार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोप महिला को भेजा जेल
इसके बाद दोपहर तक वो मामले को छुपाती रही और फिर लोगों को बताया। जिसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई थी। सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Also Read
15 Jan 2025 09:33 AM
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि हर अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं। यहां जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। और पढ़ें