Hardoi News : सरस्वती शिशु मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला, विजयी विद्यार्थी लेंगे प्रांतीय प्रतियोगिता में हिस्सा

सरस्वती शिशु मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला, विजयी विद्यार्थी लेंगे प्रांतीय प्रतियोगिता में हिस्सा
UPT | सरस्वती शिशु मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला।

Oct 12, 2024 16:16

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के श्री बाबूराम सरस्वती शिशु मन्दिर अल्लीपुर में ज्ञान विज्ञान, गणितीय, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम...

Oct 12, 2024 16:16

Short Highlights
  • रोली चंदन लगाकर किया गया अतिथियों का स्वागत।
  • कार्यक्रम में हुईं कई प्रतियोगिताएं, विजेता अब प्रांतीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के श्री बाबूराम सरस्वती शिशु मन्दिर अल्लीपुर में ज्ञान विज्ञान, गणितीय, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती के जिला मंत्री शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी विपिन मौजूद रहे।  

ऐसे किया अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों को रोली और बैज लगाकर किया गया। उसके उपरांत वंदना कार्यक्रम हुआ। वंदना के पश्चात मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 
ज्ञान विज्ञान, गणितीय, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। इसमें संस्कृत प्रश्न, वैदिक गणित प्रश्न मंच, विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान पत्र वाचन, गणित पत्र वाचन, गणित प्रदर्श विज्ञान प्रदर्श आदि का आयोजन हुआ। आपको बता दें कि प्रतियोगिताओं में जो भी छात्र छात्राएं विजयी हुए हैं। वे 13 अक्टूबर को प्रांतीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से संभाग निरीक्षक लखनऊ श्याम मनोहर शुक्ल, सीतापुर संभाग निरीक्षक रणवीर सिंह, सर्वव्यवस्था प्रमुख देवेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Also Read

गोमतीनगर में गोदाम धधका, लाखों का सामान जलकर राख

22 Nov 2024 01:41 PM

लखनऊ Lucknow News : गोमतीनगर में गोदाम धधका, लाखों का सामान जलकर राख

गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर में स्थि​त श्रीबालाजी डिस्ट्रीब्यूशन के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। गोदाम से उठती लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। और पढ़ें