बरवन रजवाहा में छोड़े गए 300-400 क्यूसेक पानी ने पाली-अनंगपुर मार्ग पर बड़ा कटाव कर दिया। शारदा कैनाल से छोड़े गए पानी के कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बरवन रजवाहा में छोड़े गए पानी से पाली-अनंगपुर मार्ग पूरी तरह से कट गया। शारदा कैनाल की शाहजहांपुर ब्रांच द्वारा छोड़े गए 300 से 400 क्यूसेक पानी ने भरखनी ग्राम पंचायत के पास स्थित पाली-अनंगपुर मार्ग में बड़ा कटाव कर दिया, जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।
बरवन रजवाहा में छोड़े गए पानी से कटा पाली-अनंगपुर मार्ग
ग्राम प्रधानपति सुबोध बाजपेई ने बताया कि शारदा कैनाल से छोड़ा गया पानी रजवाहा के माध्यम से भरखनी की दूसरी पुलिया के पास पहुंचा और कुछ ही समय में सड़क के अंदर मिट्टी को काटकर रास्ते को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। पानी के बहाव को रोकने के लिए ग्राम प्रधानपति ने ग्रामीणों के सहयोग से अस्थायी प्रयास किए, लेकिन पानी का बहाव इतना तीव्र था कि वह ज्यादा देर तक रुक नहीं सका।इस गंभीर स्थिति में सुबोध बाजपेई ने नहर विभाग के जेई अमन गुप्ता को सूचना दी। जेई अमन गुप्ता तुरंत दो जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मिट्टी का भराव डलवाकर पानी के बहाव को रोकने में सफलता प्राप्त कर ली है। हालांकि, कटाव के कारण भरखनी गांव के उपेंद्रनाथ मिश्रा और मोहनलाल बाजपेई के खेत पानी में डूब गए हैं।
वैकल्पिक व्यवस्था के किए गए प्रयास
जेई अमन गुप्ता ने बताया कि कटाव का कारण सड़क के नीचे से डाले गए ट्यूबवेल के पाइप का अवैध कनेक्शन था, जिससे पानी का बहाव तेज हो गया था। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी इस स्थिति से अवगत कराया, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि, जेई ने कहा कि उन्होंने पैदल चलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है।इसके अलावा, सवायजपुर रजवाहा के बिल्सरी क्षेत्र में भी पानी से कटाव हुआ था, लेकिन वहां समय रहते जेसीबी की मदद से पटरी को ठीक कर लिया गया और किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
यूपी के सरकारी कर्मचारियों के खुशखबरी है। नए साल से पहले प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है। सचिवालय से इतर अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों में सरकारी वाहन चालकों और अनुसेवकों का वर्दी भत्ता, वर्दी नवीनीकरण व वर्दी धुलाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की गई है। और पढ़ें