उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लुटेरी दुल्हन का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।एक युवक को शादी का बहाना बनाकर हरदोई कोर्ट मैरिज करने के लिए एक लड़की अपने अन्य परिजनों के साथ लेकर आई और उसे कोर्ट मैरिज के दौरान साढ़े तीन लाख रुपए का जेवर लेकर कोर्ट परिसर से लड़की व उसके परिजन रफूचक्कर हो गए।पीड़ित ने पूरे मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी।सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और पूरे मामले में आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही हैं....
Hardoi News : कोर्ट मैरिज के बहाने लुटेरी दुल्हन ने 3.5 लाख के जेवर लेकर हुई फरार, पुलिस तलाश में जुटी
Jan 22, 2025 01:08
Jan 22, 2025 01:08
शादी का झांसा देकर दुल्हन जेवर लेकर फरार
नीरज गुप्ता को एक लड़की और उसके परिजनों के द्वारा शादी के लिए मनाया गया, और उसे यह विश्वास दिलाया गया कि वह कोर्ट में कोर्ट मैरिज करेगी। शादी के दिन नीरज गुप्ता लड़की को साढ़े तीन लाख रुपये का जेवर एक मंदिर में देकर कोर्ट में शादी करने ले गए। लेकिन जैसे ही वे कोर्ट परिसर पहुंचे, लड़की ने अपने साथी के साथ मिलकर नीरज को झांसा दिया और जेवर लेकर मौके से फरार हो गई।
पुलिस में मामला दर्ज
नीरज गुप्ता ने घटना के बाद काफी देर तक लड़की और उसके साथियों की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पीड़ित की शिकायत के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और लुटेरी दुल्हन तथा उसके साथियों की तलाश जारी है। पुलिस ने पीड़ित से बयान लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है, और जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
22 Jan 2025 09:31 AM
पिछले कुछ वर्षों में 'समकक्ष' शब्द को लेकर कई विवाद उत्पन्न हुए। कुछ उम्मीदवारों ने अदालत में यह दावा किया कि उनकी योग्यता 'समकक्ष' होने के बावजूद उन्हें अयोग्य ठहराया गया। इससे भर्ती प्रक्रिया में रुकावट आई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर 'स... और पढ़ें