Hardoi News : जनता को समर्पित किया वाटर कूलर, एसपी ने किया उद्घाटन

जनता को समर्पित किया वाटर कूलर, एसपी ने किया उद्घाटन
UPT | वाटर कूलर का उद्घाटन करते हुए

Jun 18, 2024 21:18

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में इस समय प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे लोगों को अगर ठन्डे पानी का गिलास मिल जाए, तो संजीवनी का काम करता है...

Jun 18, 2024 21:18

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में इस समय प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे लोगों को अगर ठन्डे पानी का गिलास मिल जाए, तो संजीवनी का काम करता है। शिव शंकर डेवलेपमेंट सोसाइटी द्वारा "जल ही जीवन" के सिद्धांत पर कार्य करते हुए हरदोई में प्रतिवर्ष ठंडे पानी की मशीन वॉटर कूलर जनता को समर्पित किया जाता है।

खतरा माल गोदाम के पास ठंडे पानी का वाटर कूलर जनता को समर्पित 
इसी क्रम में मंगलवार को हरदोई के खदरा माल गोदाम पर शीतल जल के काउंटर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, डॉ राजेंद्र दत्त मिश्र और सुख सागर मिश्र मधुर द्वारा लोकार्पण कर किया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को पानी और लड्डू प्रदान वितरण किया गया। 

शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष ने दी जानकारी
शिवशंकर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष लोगों को गर्मी में ठंडे पानी की राहत देने के क्रम में आगे भी निरंतर सोसाइटी द्वारा प्रयास पूर्व की भांति जारी रखा जाएगा। इस समय बढ़ती गर्मी को देखते हुए शीतल जल लोगों तक पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Also Read

पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

5 Oct 2024 02:19 PM

लखनऊ अमेठी हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा फैसला : पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। परिवार को मुख्यमंत्री आवास और चौबीस घंटे के भीतर पांच बीघा जमीन का पट्टा करने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है। साथ ही परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड और मृतक आश्रित नौक... और पढ़ें