Hardoi News : डीएम के सामने बुजुर्ग ने कहा-साहब मैं जिंदा हूं, सरकारी दस्तावेजों में मुझे मृत घोषित कर दिया, पेंशन भी नहीं मिली

डीएम के सामने बुजुर्ग ने कहा-साहब मैं जिंदा हूं, सरकारी दस्तावेजों में मुझे मृत घोषित कर दिया, पेंशन भी नहीं मिली
UPT | डीएम से गुहार लगाता बुजुर्ग।

Sep 21, 2024 01:22

हरदोई जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सरकारी दस्तावेज़ों में एक वृद्ध को मृत घोषित कर दिया गया, जिससे उनकी वृद्धावस्था पेंशन रुक गई। वृद्ध ने अब डीएम से शिकायत की है।

Sep 21, 2024 01:22

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति जिलाधिकारी (डीएम) के पास पहुंचकर कहा, "साहब, मैं जिंदा हूं!" बुजुर्ग हेमराज को सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित कर दिया गया था, जिससे उनकी वृद्धावस्था पेंशन रुक गई थी। हेमराज ने डीएम से शिकायत की कि पंचायत के अधिकारियों ने उन्हें मृतक के रूप में दर्ज कर दिया है, जिसके कारण उन्हें उनकी पेंशन नहीं मिल रही।

ऑनलाइन पोर्टल पर मृत दिखाया गया
जब अन्य बुजुर्गों की पेंशन समय पर आई और हेमराज की पेंशन नहीं मिली, तो उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी जानकारी जांची। पोर्टल पर उन्होंने पाया कि उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। इस मुद्दे को लेकर वह कई बार अधिकारियों के पास गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः वह डीएम के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, "साहब, मैं जिंदा हूं!"

डीएम ने जांच के लिए कमेटी बनाई
जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बुजुर्ग की शिकायत को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी। डीएम ने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम जनसुनवाई में सामने आया मामला
डीएम की जनसुनवाई के दौरान हेमराज अपनी शिकायत पत्र लेकर पहुंचे थे। जैसे ही उनकी बारी आई, उन्होंने डीएम के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की। हेमराज ने बताया कि पंचायत अधिकारियों ने सत्यापन रिपोर्ट में उन्हें मृत घोषित कर दिया है, जबकि वह पूरी तरह से जीवित हैं। इस बात को सुनकर डीएम खुद भी हैरान रह गए और तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए।

समाज कल्याण विभाग की जांच में सामने आई गड़बड़ी
जांच में यह पाया गया कि पिहानी विकास खंड के बीडीओ ने 19 जून 2024 को दी गई रिपोर्ट में हेमराज को मृत घोषित कर दिया था। हेमराज को मार्च 2024 तक उनकी पेंशन मिलती रही, लेकिन जब जुलाई में उनकी अगली पेंशन नहीं आई, तो उन्होंने इसकी जांच शुरू की। जनसेवा केंद्र से जानकारी मिली कि 26 जून 2024 को उनकी मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसके आधार पर उनकी पेंशन रोक दी गई थी।

डीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिस स्तर से यह गड़बड़ी हुई है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याएं फिर से न हों। यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि गरीब और बुजुर्ग लोग अक्सर ऐसी समस्याओं का सामना करते हैं, जिनके समाधान के लिए उन्हें बड़े अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने पड़ते हैं।  

Also Read

अनियमित वेतन भुगतान के आरोप में बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह निलंबित

20 Sep 2024 10:48 PM

लखनऊ बड़ी कार्रवाई : अनियमित वेतन भुगतान के आरोप में बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह निलंबित

भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को अनियमित वेतन भुगतान के चलते निलंबित करने के निर्देश दिए है। और पढ़ें