हरदोई जिले में नानकगंज ग्रंट से सीतापुर रोड होते हुए पोखरी के पास पिहानी रोड को जोड़ने वाले खदरा मार्ग के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण में तेजी आएगी। वैसे इस सड़क पर युद्ध स्तर पर काम जारी है चौड़ीकरण तथा पुलिया निर्माण किया जा रहा है इसके बन जाने से बाहर से आने वाले यात्रियों और शहर के लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है....
हरदोई में पोखरी रोड का काम हुआ तेज : बाईपास के काम आएगा यह मार्ग, नानकगंज ग्रांट से पोखरी तक दो लेन हुआ मार्ग
Oct 30, 2024 11:45
Oct 30, 2024 11:45
- खदरा मार्ग दो लेन में बन जाने से मिलेगी सहूलियत
- मार्ग के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का काम हुआ तेज
- शासन से जारी हुए दो करोड़, 40 लाख रुपये
खादरा मार्ग दो लेन में बन जाने से मिलेगी सहूलियत
हरदोई में खदरा मार्ग को दो लेन का बनाने से यह मार्ग लोगों के लिए बाईपास के रूप में इस्तेमाल हो सकेगा। रेलवे माल गोदाम भी इसी मार्ग से जुड़ा है। लखनऊ रोड पर शहर से करीब चार किलोमीटर पहले शुरू होने वाले इस मार्ग के बनने से पैदल यात्रियों के साथ ही बड़े वाहनों को भी शहर के बाहर आवागमन में आसानी होगी। शासन ने सड़क निर्माण के लिए 2.40 करोड़ रुपये और जारी कर दिए हैं, जिससे काम में तेजी आएगी।
मार्ग के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का काम हुआ तेज
एनएच-731 लखनऊ रोड पर नानकगंज ग्रांट से सीतापुर रोड और पिहानी रोड को जोड़ने वाली 6.400 किलोमीटर लंबी इस सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है। सड़क का काम लोक निर्माण विभाग करा रहा है। शासन ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये जारी किए हैं। इससे पहले सितंबर माह में शासन ने 1 करोड़ 96 लाख 4 हजार रुपये जारी किए थे। पहली किस्त में शासन ने सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिए 13 करोड़ 77 लाख 19 हजार रुपये स्वीकृत किए थे और 3 करोड़ 77 लाख 8 हजार रुपये भी दिए थे।
शासन से तीसरी किस्त में दो करोड़ 40 लाख रुपये जारी
अधिशासी अधिकारी पीडब्लूडी प्रांतीय खंड एसके मिश्रा ने बताया कि पिहानी रोड पर नानकगंज ग्रांट से पोखरी तक सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। शासन से तीसरी किस्त में दो करोड़ 40 लाख रुपये जारी होने की जानकारी मिली है। कार्य कराया जा रहा है। बजट मिलने पर कार्य में तेजी लाई जाएगी।
Also Read
30 Oct 2024 04:16 PM
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बुधवार को जब मिठाई लेकर कलेक्ट्रेट में कार्मिकों के बीच पहुंची और हैप्पी दिवाली कहकर कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ... और पढ़ें