Hardoi News : निर्माणाधीन फेयर प्राइज शॉप सेंटर धंसा, सामग्री के सारे मानकों की खुली पोल

निर्माणाधीन फेयर प्राइज शॉप सेंटर धंसा, सामग्री के सारे मानकों की खुली पोल
UPT | निर्माणाधीन भवन

Jul 29, 2024 19:32

हरदोई में मगरेगा योजना के अंतर्गत उचित मूल्य दुकान केन्द्र भवन के भवन का निर्माण शत प्रतिशत पूरा होने के करीब पहुंचते ही...

Jul 29, 2024 19:32

Hardoi News : हरदोई में मगरेगा योजना के अंतर्गत उचित मूल्य दुकान केन्द्र भवन के भवन का निर्माण शत प्रतिशत पूरा होने के करीब पहुंचते ही उसकी नींव धंस गई है। ग्रामीणों ने उसके बिना मानक को पूरा किए निर्माण कार्य होने का आरोप लगाया है।

फेयर प्राइस शॉप सेंटर के भवन की नींव धंसी 
अहिरोरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अठौआ में मनरेगा योजना से तैयार किए गए फेयर प्राइस शॉप सेंटर के भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले उसकी नींव धंस गई है। करीब आठ लाख 19 हजार रुपए की अनुमानित लागत से ग्राम पंचायत ने तैयार किए गए इस भवन को छत का इंतजार था। लेकिन पहली बारिश होने से निर्माण कार्य में प्रयोग की गई सामग्री के सारे मानकों की पोल खोल कर सामने रख दी है।

भवन निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी 
भवन के आगे के हिस्से में बगैर पिलर के बनाई गई नींव पहली बारिश में धंस गई है। ग्रामीणों ने कहा कि भवन का निर्माण कार्य में जमकर मानकों की बखिया उधेड़ी गई है। प्रधान और सचिव को इसका जिम्मेदार ठहराया गया है। उनका कहना है, कि जिम्मेदारों ने उनके यहां पर मनरेगा योजना कार्यों में व्यापक स्तर पर धांधली की है। जिसकी वजह से निर्माण कार्य पूरा होने से पहले भवन की नींव धंस गई है।

सचिव सोमेश मिश्र ने स्वास्थ्य खराब होने का दिया हवाला
इस बाबत ग्राम सचिव सोमेश मिश्र से पूछे जाने पर उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें न तो इसकी लागत पता है, और ना ही नींव धंस जाने की कोई वजह पता है। वहीं बीडीओ गौरव पुरोहित ने कहा कि उन्हें इसकी पहले जानकारी नहीं है, फिलहाल संज्ञान में आया है, तो इसकी जांच कराई जाएगी।

Also Read

पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

5 Oct 2024 02:19 PM

लखनऊ अमेठी हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा फैसला : पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। परिवार को मुख्यमंत्री आवास और चौबीस घंटे के भीतर पांच बीघा जमीन का पट्टा करने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है। साथ ही परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड और मृतक आश्रित नौक... और पढ़ें