Lucknow News : गोमतीनगर में HDFC की एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की संदिग्ध हालात में मौत

गोमतीनगर में HDFC की एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की संदिग्ध हालात में मौत
UPT | लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक अधिकारी की मौत

Sep 24, 2024 18:40

विभूतिखंड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में काम करने वाली अधिकारी को बैंक के दूसरे माले पर बेसुध पाया गया। जानकारी होने पर तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Sep 24, 2024 18:40

Lucknow News : लखनऊ में गोमतीनगर के विभूतिखंड में एचडीएफसी बैंक की एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बैंक की दूसरी मंजिल पर बेसुध अवस्था में पाए जाने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके।

बेसुध अवस्था में मिलने के बाद ले जाया गया अस्पताल
विभूतिखंड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में काम करने वाली अधिकारी को बैंक के दूसरे माले पर बेसुध पाया गया। जानकारी होने पर तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक, मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। शुरुआती तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।

Also Read

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा बोले- पुलिस को व्यापारियों के उत्पीड़न की मिलेगी छूट

24 Sep 2024 08:25 PM

लखनऊ ढाबा-रेस्टोरेंट पर सख्ती का आदेश तानाशाही : सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा बोले- पुलिस को व्यापारियों के उत्पीड़न की मिलेगी छूट

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता के मुख्य मुद्दों से ध्यान बांटना चाहते हैं। वह महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। अपने इस निर्णय से वह अब दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यक और व्यापारियों के उत्पीड़न व दमन के लिए पुलि... और पढ़ें