HMPV Virus : बलरामपुर अस्पताल में भर्ती महिला की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव, केजीएमयू ने जारी किया बयान

बलरामपुर अस्पताल में भर्ती महिला की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव, केजीएमयू ने जारी किया बयान
UPT | बलरामपुर अस्पताल में भर्ती महिला की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव।

Jan 10, 2025 17:10

राजधानी लखनऊ में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित पाई गई बुजुर्ग महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Jan 10, 2025 17:10

Luckow News : राजधानी लखनऊ में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित पाई गई बुजुर्ग महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। महिला को पहले एक प्राइवेट अस्पताल की ओर से एचएमपीवी वायरस से संक्रमित बताते हुए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) रेफर कर दिया गया था। वहां से फिर बलरामपुर अस्पताल भेज दिया गया। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर महिला का इलाज किया जा रहा है। केजीएमयू के पीआरओ डॉ. सुधीर सिंह ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए बताया कि महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। वह पूरी तरह एचएमपीवी संक्रमण से मुक्त है।

निजी लैब की जांच में पॉजिटिव पाई गई महिला
लखनऊ के नेहरू नगर निवासी 60 वर्षीय महिला को बुखार और खांसी आने के साथ सांस लेने में परेशानी हो रही थी। परिवारजनों ने महिला ने लखनऊ के चरक अस्पताल में दिखाया। प्राइवेट अस्पताल ने महिला को एचएमपी संक्रमित बताकर केजीएमयू भेज दिया। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में बेड की कमी के कारण उन्हें बलरामपुर अस्पताल रेफर किया गया। बलरामपुर अस्पताल ने प्राइवेट अस्पताल की रिपोर्ट को मान्य न करते हुए सैंपल दोबारा जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए। शुक्रवार को नई जांच रिपोर्ट आई। इसमें महिला की रिपोर्ट एचएमपीवी नेगेटिव आई है।



केजीएमयू को मिले दो सैम्पल
डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि महिला के दो सैंपल केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी लैब को मिले थे। पहला सैंपल पॉजीटिव रहा, यह पूर्व में निजी अस्पताल में भर्ती होने के समय का था। वहीं, दूसरा सैंपल अभी का है। यह नेगेटिव है अर्थात महिला पूर्ण रूप से रोग से मुक्त है। उन्होंने बताया कि महिला वृद्ध हैं। वे डायलिसिस पर हैं और उनकी प्रतिरोधक क्षमता भी कम है। कम प्रतिरोधक क्षमता के बावजूद भी महिला इस रोग से पूरी तरह ठीक हो गई हैं। यह इस बात की पुष्टि करता है कि इस वायरस को लेकर डर या चिंता करने की जरूरत नहीं है।

केजीएमयू-एसजीपीजीआई में मुफ्त जांच की सुविधा 
केजीएमयू और एसजीपीजीआई में एचएमपीवी वायरस की जांच की सुविधा उपलब्ध है। इन दोनों संस्थानों में नमूनों की जांच पूरी तरह से मुफ्त होगी। लक्षण दिखाने वाले मरीजों के लार के नमूने लेकर जांच की जाएगी। जिसकी रिपोर्ट 24 से 72 घंटे में मिल जाएगी।

Also Read

लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

15 Jan 2025 10:43 PM

लखनऊ यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत : लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। महिला को HMPV पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था... और पढ़ें