लखनऊ में गो दीप तैयार किए गए हैं। इनकी बिक्री आज से शुरू कर दी गई है। इन दीयों को तैयार करने में करीब 11 हजार गोवंशीय पशुओं का गोबर का उपयोग हो रहा है।
दीपोत्सव : लखनऊ में पांच रुपये में मिल रहे गाय के गोबर से तैयार दीये, ऐसे मंगाए घर
Oct 29, 2024 13:51
Oct 29, 2024 13:51
महिलाएं बना रही दीये
सरोजनीनगर के कान्हा उपवन में महिलाएं दीये बनाने और उनमें रंग भरने का काम कर रही हैं। दीयों और मूर्तियों की बिक्री आज यानी धनतेरस से शहर के कई स्थानों पर शुरू हो गई है। दीये की कीमत पांच रुपये रखी गई है, जबकि गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों की कीमत उनके आकार के अनुसार 30, 50 और 100 रुपये है। इनकी बिक्री कान्हा उपवन के साथ-साथ राधा उपवन और नगर निगम के कांजी हाउस से भी की जा रही है।
35 हजार दीये तैयार
अपर नगर आयुक्त डा. अरविंद राव ने बताया कि कान्हा उपवन में गाय के गोबर से बनाए जा रहे ईको फ्रेंडली दीये और मूर्तियां पर्यावरण के अनुकूल हैं। इनका धार्मिक महत्व भी है। ये दीये हल्के होते हैं, जिससे वे पानी में तैरते रहते हैं। कान्हा उपवन में अब तक 35 हजार दीये तैयार किए जा चुके हैं। इसके साथ ही देसी गाय के गोबर से गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां विभिन्न आकारों में बनाई गई हैं।
पांच हजार की खरीद पर डिलीवरी मुफ्त
पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डा. अभिनव वर्मा ने बताया कि ये गो उत्पाद कान्हा उपवन, सरोजनीनगर में सोनू सिंह (मोबाइल नंबर 9451149355) से संपर्क करके खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा बल्क ऑर्डर भी दिया जा सकता है। यदि आप पांच हजार रुपये या उससे अधिक की खरीद करते हैं, तो कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाएगा।
31 अक्टूबर तक इन स्थानों से भी इनकी खरीद
राधा उपवन गौशाला, जरहरा, इंदिरानगर प्रभारी नदीम (7860413333)
ऐशबाग कांजी हाउस, प्रभारी रामकुमार (9918528720)
रायबरेली रोड पीजीआइ कांजी हाउस, प्रभारी शिवेक वर्मा (8858542107)
ठाकुरगंज स्थिति कांजी हाउस, प्रभारी अभिनव भारती (7318529666)
Also Read
23 Nov 2024 09:34 AM
हाईकोर्ट ने बीएसएनएल को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ता की अनुकंपा नियुक्ति की अर्जी पर दो महीने के भीतर विचार करे। कोर्ट ने कहा कि महज वैवाहिक स्थिति के आधार पर उसकी अर्जी खारिज करना अनुचित है। और पढ़ें