Lucknow News : योगी सरकार के बजट से व्यापारी कितने खुश? जानिए... 

योगी सरकार के बजट से व्यापारी कितने खुश? जानिए... 
UPT | यूपी के बजट से व्यापारी कितने खुश ?

Feb 06, 2024 15:46

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने वित्त वर्ष  2024-2025 का बजट सोमवार को पेश कर दिया है। सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगभग 7 लाख 36 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया है...

Feb 06, 2024 15:46

Lucknow News : उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने वित्त वर्ष  2024-2025 का बजट सोमवार को पेश कर दिया है। सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगभग 7 लाख 36 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया है। हालांकि लखनऊ के व्यापारियों में इस बजट से मायूसी है। व्यापारी नेता और कारोबारी सुबह से ही बजट पर नजर गड़ाए उम्मीदें लगाए बैठे थे लेकिन बजट में कुछ खास नहीं मिलने के चलते मायूस हो गए।

रिटेल ट्रेड की पॉलिसी और ई-कॉमर्स पॉलिसी पर नहीं हुई बात 
उत्तर प्रदेश टाइम्स ने लखनऊ के कई व्यापारी नेता और एक्सपर्ट से उनकी राय जानी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि एयरोसिटी और मेट्रो की तो बात हुई लेकिन इस भारी भरकम बजट को पेश करते हुए व्यापारी शब्द का एक बार भी इस्तेमाल नहीं हुआ। संजय गुप्ता ने कहा कि आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने की बात कही गई है जिससे लाभ होगा। यातायात जब सुगम होगा तो उससे व्यापार पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है। हम उम्मीद लगाए बैठे थे कि रिटेल ट्रेड की पॉलिसी और ई-कॉमर्स पॉलिसी पर बात होगी लेकिन यह बातें बजट में सामने नहीं आई। 

व्यापारी सुरक्षा की नहीं कोई बात
रियल स्टेट के कारोबारी दीपक चौहान का कहना है कि डायरेक्ट रूप में तो व्यापारी शब्द का भी इस्तेमाल नहीं हुआ लेकिन इनडायरेक्ट रूप में अयोध्या के विकास और अन्य मद के जरिए व्यापारी को कुछ लाभ मिल सकता है। कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से जुड़े व्यापारी प्रवीण गुप्ता कहते हैं कि अस्पताल ट्रामा सेंटर का उल्लेख इस बजट में है लेकिन व्यापारी सुरक्षा की कोई बात नहीं की गई है।

Also Read

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मियावाकी जंगल विकसित करने का किया फैसला, 100 एकड़ में होगा तैयार

8 Jul 2024 09:59 AM

लखनऊ गर्मी से निपटने का खास इंतजाम : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मियावाकी जंगल विकसित करने का किया फैसला, 100 एकड़ में होगा तैयार

100 एकड़ भूमि को जंगल में परिवर्तित किया जाएगा। यह निर्णय एलडीए की 181वीं बोर्ड बैठक में लिया गया, जिसका उद्देश्य शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाना है। इस परियोजना में जापानी पारिस्थितिकीविद् अकीरा मियावाकी... और पढ़ें