Lucknow News : राजभवन के निर्माणाधीन गेट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप

राजभवन के निर्माणाधीन गेट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप
UPT | राजभवन के नए गेट में लगी भीषण आग।

Nov 18, 2024 15:10

राजधानी में राजभवन के गेट नंबर दो पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान अचानक आग लग गई। नये गेट पर वेल्डिंग का काम चल रहा था।

Nov 18, 2024 15:10

Lucknow News : राजभवन के निर्माणाधीन गेट में सोमवार को अचानक आग लग गई। इस नये गेट पर वेल्डिंग का काम चल रहा था। तभी अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग की लपटें उठने लगीं। राजभवन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने राजभवन में मौजूद फायर फायटिंग सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाया। घटना के बाद निर्माण स्थल पर पहुंचे राजभवन के अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया।

सुरक्षा कर्मियों ने बुझाई आग
राजभवन के नये गेट पर अचानक आग की लपटें और धुआं उठने लगा। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने आनन-फानन पानी डालकर आग बुझाई दी। घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राजभवन के गेट नंबर दो पर एक नए गेट का निर्माण कार्य चल रहा था। बड़े गेट के निर्माण के दौरान वेल्डिंग का काम हो रहा था। तभी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फिलहाल समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। सुरक्षा कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।



दमकल विभाग को नहीं दी गई सूचना
राजभवन के गेट पर आग लगने के बाद फायर विभाग को सूचना नहीं दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि विभाग को इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई। संभवतः मौके पर ही आग पर काबू पा लिया गया, जिसके कारण सूचना देना जरूरी नहीं समझा गया। 

Also Read

अब एक दिन में 22,986 यात्रियों की आवाजाही का रिकॉर्ड, नवंबर में अब तक 3.56 लाख से अधिक पैसेंजर्स ने किया सफर

18 Nov 2024 04:57 PM

लखनऊ CCSI Airport : अब एक दिन में 22,986 यात्रियों की आवाजाही का रिकॉर्ड, नवंबर में अब तक 3.56 लाख से अधिक पैसेंजर्स ने किया सफर

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, 17 नवंबर को कुल 22,986 यात्री हवाई अड्डे से गुजरे। इनमें 18,834 घरेलू और 4,152 अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल थे। इस दिन कुल 153 उड़ानों की आवाजाही भी हुई, जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है। यह आंकड़ा एयरपोर्ट की बढ़ती क्षमता और इसकी यात्री सेवाओं के विस्तार का ... और पढ़ें