लखनऊ के चार क्रिकेटरों की आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली : यूपी टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन ने खोला मौका, बेस प्राइज 30 लाख

यूपी टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन ने खोला मौका, बेस प्राइज 30 लाख
UPT | लखनऊ के चार क्रिकेटरों की आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली

Nov 18, 2024 16:54

अगस्त-सितंबर माह में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित यूपी टी-20 लीग ने इन चारों खिलाड़ियों के आईपीएल चयन के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया।

Nov 18, 2024 16:54

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के चार युवा क्रिकेटर इस बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल होंगे। इनमें जीशान अंसारी (24 वर्ष), कृतज्ञ सिंह (24 वर्ष), विप्रज निगम (20 वर्ष) और नमन तिवारी (19 वर्ष) शामिल हैं। अगर सब कुछ उम्मीदों के मुताबिक रहा, तो यह चारों खिलाड़ी जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने प्रदर्शन का जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं। इनमें से नमन तिवारी को छोड़कर बाकी तीन खिलाड़ी पहले ही रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 

यूपी टी-20 लीग का शानदार प्रदर्शन बना चयन का आधार
अगस्त-सितंबर माह में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित यूपी टी-20 लीग ने इन चारों खिलाड़ियों के आईपीएल चयन के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। पहली बार ऐसा हो रहा है कि लखनऊ के चार क्रिकेटर आईपीएल जैसी प्रतिष्ठित लीग में खेलने की दावेदारी पेश करेंगे।  

बेस प्राइज 30 लाख, 24-25 नवंबर को होगा ऑक्शन
आईपीएल ऑक्शन का आयोजन दुबई में 24 और 25 नवंबर को होगा। यहां 574 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें लखनऊ के इन चार क्रिकेटरों की बोली भी लगेगी। लखनवी खिलाड़ियों का बेस प्राइज 30 लाख रुपये तय किया गया है। 

दमदार लेग स्पिनर
जीशान अंसारी ने यूपी टी-20 लीग में अपनी लेग स्पिन से प्रभावित किया। मेरठ के लिए खेलते हुए, उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट लेकर टीम को खिताब जीतने में अहम योगदान दिया। उनकी गेंदबाजी में विविधता और सटीकता उन्हें आईपीएल के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। 



हरफनमौला खिलाड़ी 
कृतज्ञ सिंह ने यूपी की अंडर-19, अंडर-23 और रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। यूपी टी-20 लीग में उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के लिए गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे उनकी ऑलराउंडर क्षमता आईपीएल के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन गई है।

उभरते हुए युवा लेग स्पिनर 
विप्रज निगम ने भी अपनी लेग स्पिन के दम पर पिछले दो सालों में एक अलग पहचान बनाई है। यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स के लिए उन्होंने 12 मैचों में 20 विकेट चटकाए। गेंदबाजी के साथ-साथ वे निचले क्रम में भी उपयोगी बल्लेबाजी कर सकते हैं, जो उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।  

युवा तेज गेंदबाज
नमन तिवारी ने अंडर-19 विश्वकप में अपनी तेज गेंदबाजी से ध्यान खींचा था। यूपी टी-20 लीग में नोएडा सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए, हालांकि चोट के कारण वे केवल चार मैच ही खेल पाए। वर्तमान में फिट हो चुके नमन अपनी स्विंग से दिग्गज खिलाड़ियों को प्रभावित कर चुके हैं और आईपीएल में उनकी एंट्री से उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। 

Also Read

नगर निगम ने हटाई अवैध होर्डिंग और पोस्टर, शहीद पथ से एयरपोर्ट तक चलाया व्यापक अभियान

18 Nov 2024 06:37 PM

लखनऊ Lucknow News : नगर निगम ने हटाई अवैध होर्डिंग और पोस्टर, शहीद पथ से एयरपोर्ट तक चलाया व्यापक अभियान

नगर निगम ने सोमवार को शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर कार्य योजना तैयार की और शहर के मुख्य मार्गों पर होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया। और पढ़ें