सारिका मोहन की नियुक्ति विभाग में उपस्थिति दर्ज होने के बाद फिलहाल उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। उनके नई जिम्मेदारियों को लेकर जल्द ही आदेश जारी किए जाने की संभावना है।
UP News : आईएएस अफसर सारिका मोहन दो साल की छुट्टी के बाद वापस लौटीं, पीसीएस अफसरों को प्रोन्नति से मिला फायदा
Nov 21, 2024 19:55
Nov 21, 2024 19:55
जल्द मिलेगी नई जिम्मेदारी
अब सारिका मोहन ने वापस अपनी जिम्मेदारियां संभालने का निर्णय किया है। नियुक्ति विभाग में उपस्थिति दर्ज होने के बाद फिलहाल उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। उनके नई जिम्मेदारियों को लेकर जल्द ही आदेश जारी किए जाने की संभावना है।
2008 बैच के पीसीएस अफसरों को मिला 8700 ग्रेड पे
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों के लिए यह हफ्ता बड़ी उपलब्धियों वाला रहा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बनी विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक में 2008 बैच के पीसीएस अफसरों को 7600 ग्रेड पे से प्रोन्नत देते हुए 8700 ग्रेड पे देने सभी संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसका लाभ मिलते ही 2008 बैच के पीसीएस अधिकारियों को आईएएस अफसर बनने का रास्ता और आसान हो जायेगा। साथ ही भविष्य में वेतन के होने वाले वित्तीय नुकसान से 2008 बैच अधिकारी भी बच जाएंगे।
मेरिट के आधार पर होगी प्रोन्नति
डीपीसी बैठक में किए निर्णय के मुताबिक मेरिट के आधार पर चयनित और बेदाग छवि वाले पीसीएस अधिकारियों को यह नया ग्रेड पे दिया जाएगा। इसके साथ ही 12 साल की सेवा पूरी करने वाले अधिकारियों को 6,600 रुपये के बजाय 7,600 रुपये ग्रेड पे देने का प्रस्ताव भी पास किया जा चुका है।
2011 और 2012 बैच के पीसीएस अफसर भी होंगे लाभान्वित
विभागीय निर्णय से न केवल 2008 बैच बल्कि 2011 और 2012 बैच के पीसीएस अफसरों को भी लाभ मिलेगा। 2011 बैच के 22 और 2012 बैच के 47 पीसीएस अधिकारियों को 12 साल की सेवा पूरी करने पर 7,600 रुपये ग्रेड पे देने की सिफारिश को मंजूरी मिल गई है।
Also Read
21 Nov 2024 11:04 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण में गुरूवार को जनता अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान नामांतरण, रजिस्ट्री, फ्री-होल्ड व अवैध निर्माण से संबंधित 41 मामले आए। और पढ़ें