लखनऊ विकास प्राधिकरण में गुरूवार को जनता अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान नामांतरण, रजिस्ट्री, फ्री-होल्ड व अवैध निर्माण से संबंधित 41 मामले आए।
Lucknow News : एलडीए में लगी जनता अदालत, 41 मामलों में 13 का मौके पर हुआ निस्तारण
Nov 21, 2024 23:06
Nov 21, 2024 23:06
रकाबगंज के संजय ने की भूमाफिया की शिकायत
जनता अदालत में पहुंची शेफाली रस्तोगी ने गोमती नगर के विपुल खण्ड स्थित भूखण्ड संख्या-2/58 के नामांतरण के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर उपाध्यक्ष ने नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा रकाबगंज के दालमण्डी निवासी संजय केसरवानी ने प्रार्थना पत्र देकर ऐशबाग योजना के रामनगर में प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2003 में भूखंड आवंटित किये गये थे। जिसमें कुछ जगहों पर भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर लिया गया है। इस पर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर स्थल निरीक्षण करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
उपाध्यक्ष ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि आजमन और आवंटियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किये जाने के लिए प्राधिकरण भवन के पारिजात सभागार में जनता अदालत लगाई गई। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जनता अदालत में आए फरियादियों की समस्याए सुनीं और उनका निस्तारण भी किया। वहीं, जिन शिकायतों का जनता अदालत में निस्तारण नहीं हो सका उन्हें संबधित आधिकारियों को भेजकर जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया।
Also Read
22 Nov 2024 01:22 AM
यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें