लखनऊ विकास प्राधिकरण ने रविवार को कैसरबाग में शुभम सिनेमा के पास निर्माणाधीन अवैध कॉम्प्लेक्स को जमींदोज कर दिया।
कैसरबाग में निर्माणाधीन अवैध कॉम्प्लेक्स जमींदोज : बिल्डिंग के मालिक ने एलडीए पर लगाए गंभीर आरोप
Nov 11, 2024 01:10
Nov 11, 2024 01:10
हाई कोर्ट से स्टे के बावजूद ढहा दी इमारत
बिल्डिंग के मालिक ओवैस मिर्जा ने कहा कि नक्शा पास नहीं था, लेकिन हमने अप्लाई किया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने छह सप्ताह का स्टे दिया था। इसकी कॉपी एलडीए और कमिश्नर कोर्ट में लगा दी थी। 14 नवंबर को इस मामले की कमिश्नरी में सुनवाई होनी है। एलडीए ने बिना नोटिस के इमारत ढहा दी। उनका आरोप है हमें एक एलडीए का ब्रोकर मिला था। उसने नक्शा पास कराने के लिए 10-15 हजार रुपये लिए। इसके बाद और रुपये मांगने लगा। जब रुपये देने से इनकार कर दिया तो बिल्डिंग गिरवाने की धमकी दी। उसने अधिकारियों के साथ मिलकर नौशाद आलम के नाम का नोटिस जारी करवा के, हमारी बिल्डिंग दिखाकर इस पर कार्रवाई करवा दी। हमारे पास हाई कोर्ट का स्टे भी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि कमिश्नरी में मामला होने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
इस मामले में एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि नक्शे के विरुद्ध बने घरों के खिलाफ यह कार्रवाई हो रही है। मामले में एलडीए कोर्ट ने बिल्डिंग को गिराने का आदेश दिया था। इसको लेकर कमिश्नर कोर्ट में अपील की गई, लेकिन वहां से भी इसको खारिज कर दिया गया। कैसरबाग इलाके में शनिवार को नक्शे के विरुद्ध बने एफआई अपार्टमेंट को ढहाया गया था।
Also Read
14 Nov 2024 09:45 AM
दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस (UP 15DT 0063) का पिछला टायर अचानक फट गया, जिसके चलते बस में आग लग गई। चालक की सूझबूझ से बस को तुरंत रोका गया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। और पढ़ें