advertisements
advertisements

Lucknow News : अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद के नाम पर हो रही अवैध चंदा वसूली, लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर

अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद के नाम पर हो रही अवैध चंदा वसूली, लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर
सोशल मीडिया | अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद।

May 08, 2024 12:05

जुफर फारूकी द्वारा पुलिस को बताया गया कि ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने सोमवार सुबह 10:56 बजे व्हाटसएप के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर पर एक इमेज (जिसमें ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद का चित्र बना हुआ है तथा एक बैंक खाता संख्या-5556317689, IFSC CBIN0282584, CENTRAL BANK OF INDIA लिखा है) को भेजा।

May 08, 2024 12:05

Lucknow News : अयोध्या विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए मिली जमीन एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल इस जमीन पर बनने वाली मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद के नाम पर कुछ लोग अवैध चंदा वसूली कर रहे हैं। इसके लिए बकायदा बैंक खाता खोलकर लोगों से धन उगाही की जा रही है। मस्जिद निर्माण ट्रस्ट के संज्ञान में मामला आने के बाद लखनऊ के गौतमपल्ली थाने पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और इंडो इस्लामिक कल्चरल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जुफर फारूकी ने एफआईआप दर्ज करवाई है।

क्या है पूरा मामला
जुफर फारूकी द्वारा पुलिस को बताया गया कि ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने सोमवार सुबह 10:56 बजे व्हाटसएप के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर पर एक इमेज (जिसमें ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद का चित्र बना हुआ है तथा एक बैंक खाता संख्या-5556317689, IFSC CBIN0282584, CENTRAL BANK OF INDIA लिखा है) को भेजा। ट्रस्ट के सचिव द्वारा जुफर फारूकी को यह भी बताया गया कि यह इमेज उन्हें अयोध्या के एक पत्रकार द्वारा भेजा गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
चेयरमैन जुफर फारूकी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने श्रीराम जन्मभूमि एवं बाबरी मस्जिद के विवाद में पारित आदेश द्वारा जनपद आयोध्या में मस्जिद के निर्माण के लिए 5 एकड़ की जमीन सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड को आवंटित की थी। जिसकी देखभाल उनके ट्रस्ट द्वारा की जाती है और जिस पर ट्रस्ट द्वारा मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यह भी अवगत कराया जाना जरूरी है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित मस्जिद के चित्र और नाम का प्रयोग करके तथा मस्जिद के नाम पर चंदा एकत्र करने के लिए उक्त बैंक अकाउंट खुलवाया गया है जबकि ट्रस्ट द्वारा ऐसा कोई भी बैंक अकाउंट संचालित नहीं है, ना ही ट्रस्ट द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कोई अकाउंट को खुलवाया गया है। इस प्रकार ट्रस्ट की प्रस्तावित मस्जिद को सोशल मीडिया द्वारा दुष्प्रचारित किया जा रहा है और अवैध चंदा लिया जा रहा है। जिसे रोका जाना और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। चेयरमैन जुफर फारूकी ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाना प्रभारी से मांग करते हुए कहा कि इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए उक्त खाता संख्या-5556317689, IFSC CBIN0282584, CENTRAL BANK OF INDIA और उसके संचालक तथा इस वायरल इमेज के ओरिजेनेटेड के खिलाफ एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही इस बैंक खाता को बंद करवाया जाए। 

Also Read

इंडिया गठबंधन की रैली में भगदड़,  इतने प्रत्याशियों के भाग्य का कल फैसला करेगी जनता, सियासत की सभी सुर्खियां एक क्लिक पर

19 May 2024 09:47 PM

लखनऊ लोकसभा चुनाव 2024 : इंडिया गठबंधन की रैली में भगदड़, इतने प्रत्याशियों के भाग्य का कल फैसला करेगी जनता, सियासत की सभी सुर्खियां एक क्लिक पर

लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुआ, जो 01 जून तक चलेगा। पूरे देश में 07 चरणों में चुनाव होना है। उत्तर प्रदेश में भी 07 चरणों में चुनाव होंगे। चुनावों के परिणाम 04 जून को आएंगे। इस न्यूज़ बुलेटिन में पढ़ें रोजाना उत्तर प्रदेश चुनाव से संबंधित खबरें... और पढ़ें