Lucknow News : त्योहारों के बीच तेजी से फल फूल रहा अवैध शराब का धंधा, प्रवर्तन दल ने की कार्रवाई

त्योहारों के बीच तेजी से फल फूल रहा अवैध शराब का धंधा, प्रवर्तन दल ने की कार्रवाई
UPT | मौके पर लहन को नष्ट करती आबकारी टीम

Nov 07, 2024 17:00

लखनऊ में त्योहारों के बीच भी नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। आबकारी टीम ने गुरुवार को नगराम इलाके में छापेमारी कर कच्ची शराब और लहन बरामद किया।

Nov 07, 2024 17:00

Lucknow News : उत्तर प्रदेश शासन और आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त के साथ जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में त्योहारों से पहले सक्रिय हुई टीमों को त्योहार के बीच भी अवैध मदिरा और कच्ची शराब की खेप बरामद हो रही है।

लखनऊ के नगरम में मिली बड़ी खेप
नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में लक्ष्मी शंकर बाजपेई, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 तथा विवेक सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर -5 द्वारा थाना नगराम अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा, मोती का पुरवा तथा थाना गोसाईगंज अन्तर्गत ग्राम जौखंडी में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। 

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/5r8TuQZWJWI?si=oAEfZ7xHLpIeyun6" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>

450 किलोग्राम लहन बरामद
दौरान दबिश मौके से टीम को लगभग अवैध कच्ची शराब और 450 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियोग पंजीकृत किये गये। क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रखने की बात कही गई आबकारी टीम में प्रधान-आबकारी सिपाही अजीतपाल सिंह, योगेंद्र नाथ सिंह, प्रभात कुमार, स्मिता आदि मौजूद रहे

Also Read

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अब रात 11 से सुबह 6 बजे तक सघन चेकिंग, एक ADCP और दो ACP नियुक्त

7 Nov 2024 09:23 PM

लखनऊ Lucknow Police : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अब रात 11 से सुबह 6 बजे तक सघन चेकिंग, एक ADCP और दो ACP नियुक्त

लखनऊ में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की टीमें संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखेंगी। इसके अलावा, पीआरवी की गश्त भी बढ़ाई जाएगी, ताकि क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति हर समय बनी रहे और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके। और पढ़ें