आजमगढ़ में छठ पूजा के दौरान हादसा : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, 4 घायल

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, 4 घायल
UPT | Symbolic Image

Nov 07, 2024 23:53

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव में बुधवार रात छठ पूजा के लिए पंडाल और गेट बनाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

Nov 07, 2024 23:53

Short Highlights
  • छठ पूजा के लिए पंडाल लगाने के दौरान हुआ हादसा
  • घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया
  • पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव में बुधवार रात छठ पूजा के लिए पंडाल और गेट बनाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में मृतक युवक दिवाकर कन्नौजिया (21) के अलावा उसके भाई अभिषेक (16), देवेंद्र (14) और गांव के अंश (24) और सोनू (22) झुलस गए। सभी घायलों का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और खुशियों के त्योहार पर गम का साया छा गया है।

हाईटेंशन तार से टेंट पाइप के संपर्क में आने से हुआ हादसा
घटना मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव के पोखरी के पास हुई, जहां छठ पूजा के लिए महिलाएं वेदी तैयार कर रही थीं। बुधवार को गांव के युवक पंडाल और गेट बना रहे थे, इसी दौरान टेंट से पाइप को उतारते समय वह पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। करंट की चपेट में आने से दिवाकर कन्नौजिया और उसके साथ काम कर रहे चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने दिवाकर को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को उपचार दिया जा रहा है। घायल देवेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य तीन की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है। दिवाकर मुंबई में काम करता था और छठ पूजा के मौके पर दो सप्ताह पहले अपने घर आया था। उसकी मौत से परिवार में गहरा दुख व्याप्त है।

पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलने पर मुबारकपुर थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना की गहराई से जांच की जा रही है।

Also Read