दरअसल, थाना गोमतीनगर क्षेत्र में डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क के पास सड़क पर 26 जनवरी को युवकों द्वारा स्टंटबाजी और रेसिंग की जा रही थी...
लखनऊ में पांच युवकों को रील बनाना पड़ा भारी : वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लगाई क्लास
Jan 31, 2024 14:29
Jan 31, 2024 14:29
26 जनवरी को बना रहे थे रील
दरअसल, थाना गोमतीनगर क्षेत्र में डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क के पास सड़क पर 26 जनवरी को युवकों द्वारा स्टंटबाजी और रेसिंग की जा रही थी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मामला सामने आने के बाद गोमतीनगर पुलिस हरकत में आ गयी और स्टंटबाजों की तलाश करने के लिए एक टीम गठित कर दी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे स्टंट और रेसिंग करने वाले पांच युवकों को उनके घर से बाइक के साथ दबोच लिया।
जानिए कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान हर्ष त्रिपाठी निवासी आरएस एलडीए कालोनी टिकैतराय राजाजीपुरम थाना बाजारखाला,मोहम्मद फैज निवासी 131 काकोरी कोठी ख्यालीगंज थाना कैसरबाग, गोलू कश्यप निवासी इंदिरानगर थाना इंदिरानगर, महताब अंसारी निवासी अबरारनगर कल्याणपुर थाना गुडम्बा और इरफान अली निवासी ब्लाक इंदिरानगर लखनऊ के रूप में हुई है। पकड़े गए पांचों आरोपी 18 से 21 साल की उम्र के हैं और पढ़ाई करते हैं।
Also Read
22 Nov 2024 01:22 AM
यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें