सुशासन सप्ताह का शुभारंभ : सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन, बोले- छह दशक का जीवन रहा प्रेरणादायक

सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन, बोले- छह दशक का जीवन रहा प्रेरणादायक
UPT | सीएम योगी ने किया सुशासन सप्ताह का शुभारंभ।

Dec 19, 2024 13:01

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि अटल जी सुशासन और स्थिरता के प्रतीक थे।

Dec 19, 2024 13:01

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि अटल जी सुशासन और स्थिरता के प्रतीक थे। उनकी नीतियों और विचारों ने देश को मजबूत और समृद्ध बनाया।

अटल जी का योगदान सुशासन का आधार
सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने गरीबों, वंचितों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा। अटल जी का छह दशक का सार्वजनिक जीवन बेदाग और प्रेरणादायक रहा। बलरामपुर व लखनऊ से कई बार उन्होंने संसद में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। विदेश मंत्री, प्रधानमंत्री के रूप में भी उन्होंने देश को सक्षम नेतृत्व प्रदान किया। अटल जी कवि, पत्रकार, साहित्यकार व राजनेता थे।



सुशासन सप्ताह में होंगे कई कार्यक्रम
सीएम योगी ने बताया कि अटल जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 19 से 25 दिसंबर तक प्रदेश भर में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान हर जिले में निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग और संगोष्ठी जैसे आयोजन हो रहे हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सुशासन के महत्व को समझाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

25 दिसंबर को होगा समापन
सुशासन सप्ताह का समापन 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती पर होगा। इस दिन प्रदेशभर में कवि सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें अटल जी की कविताओं पर आधारित प्रस्तुतियां होंगी। नवोदित कवियों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

अटल जी के विचार आज भी प्रासंगिक
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी के आदर्श और दृष्टि आज भी देश के विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारें अटल जी के सुशासन के सपनों को साकार कर रही हैं। अटल जी का जीवन हमें समर्पण, ईमानदारी और समन्वय का संदेश देता है।

विशिष्ट जनों की उपस्थिति
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया गया, जिसे मुख्यमंत्री ने देखा और सराहा।

Also Read

अवैध निर्माणों और प्लाटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर, इंदिरानगर समेत इन इलाकों में हुई कार्रवाई

19 Dec 2024 10:14 PM

लखनऊ Lucknow News : अवैध निर्माणों और प्लाटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर, इंदिरानगर समेत इन इलाकों में हुई कार्रवाई

शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर रोक लगाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का सख्त अभियान जारी है। गुरुवार को एलडीए की प्रवर्तन टीमों ने कई इलाकों में बड़ी कार्रवाई की। काकोरी, पारा, ठाकुरगंज और इंदिरा नगर समेत किसान पथ के पास चल रही अवैध प्लाटिंग और निर्माणों को ध्वस्त... और पढ़ें