UP News : इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के 25 ठिकानों पर आयकर का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के 25 ठिकानों पर आयकर का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज
UPT | इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के 25 ठिकानों पर आयकर का छापा।

Dec 12, 2024 15:31

यूपी में आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड आईपीएल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की। लखनऊ में कंपनी के चिनहट और ऐशबाग में वाटर वर्क्स रोड पर कंपनी के कार्यालय को खंगाला जा रहा है।

Dec 12, 2024 15:31

Lucknow News : यूपी में आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड (आईपीएल) के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। लखनऊ में ऐशबाग में वाटर वर्क्स रोड पर कंपनी के कार्यालय को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा नोएडा,  बरेली, हरदोई और मुंबई में भी छापे मारे गए हैं। कंपनी पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी करने के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई है।

आयकर विवरण में मिली अनियमितताएं
इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के पिछले कई वर्षों के आयकर विवरण में कई अनियमितताएं मिल रही थीं। इसके बाद इस मामले की जांच इंवेस्टिगेशन विंग को सौंपी गई। जिसके बाद करीब 60 अधिकारियों की टीम ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को एक साथ कंपनी के सभी ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर की टीमें लखनऊ, नोएडा, मुंबई, बरेली और हरदोई में कंपनी के ठिकानों को खंगाल रही हैं। 



दस्तावेजों की जांच कर रही टीमें
इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड एक लिस्टेड कंपनी है। आयकर विभाग दस्तावेजों की जांच के बाद कुछ अन्य स्थानों पर भी छानबीन कर सकता है। लखनऊ में कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस ऐशबाग में है, जबकि चिनहट और हरदोई के संडीला में उसकी फैक्ट्रियां हैं। इसके अलावा मुंबई, नोएडा और अन्य स्थानों पर भी कंपनी के कार्यालय हैं।

कृषि रसायन, जैविक उत्पादों का आयात-निर्यात का कारोबार
इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी के निदेशकों में मोहन वसंत टकसाले, आनंद स्वरूप अग्रवाल, मधु दीक्षित, आदेश कुमार गुप्ता, राहुल अरुण, विशाल स्वरूप अग्रवाल, राजेंद्र सिंह शर्मा, विश्वास स्वरूप अग्रवाल  आदि शामिल हैं। यह कंपनी कृषि रसायन और जैविक उत्पादों का आयात-निर्यात भी करती है। कंपनी की एक सहयोगी कंपनी का हमीरपुर में भी एक प्लांट बताया जा रहा है।

Also Read

कांग्रेस 18 दिसम्बर को विधानभवन का करेगी घेराव, अजय राय बोले- यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

12 Dec 2024 03:56 PM

लखनऊ Lucknow News : कांग्रेस 18 दिसम्बर को विधानभवन का करेगी घेराव, अजय राय बोले- यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

संभल हिंसा और बिजली निजीकरण समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान 18 दिसम्बर को विधानभवन का घेराव करेगी। और पढ़ें