उज्बेकिस्तान की यूथ अंडर-18 टीम ने आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज-एशिया) का खिताब मेजबान भारत को 47-23 से हराकर जीत लिया है।
आईएचएफ ट्रॉफी : भारत यूथ में उपविजेता, जूनियर में जीता कांस्य पदक
Jan 07, 2025 21:58
Jan 07, 2025 21:58
- भारत को हराकर उज्बेकिस्तान की यूथ टीम ने जीता खिताब
- जूनियर वर्ग में भी उज्बेकिस्तान का दबदबा
उज्बेकिस्तान ने पहले हॉफ में बनाई बड़ी बढ़त
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में भारत की यूथ टीम उपविजेता रही। जबकि जूनियर टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। यूथ वर्ग के फाइनल में भारत के खिलाफ शुरू से ही उज्बेकिस्तान ने अटैकिंग गेम दिखाया और लगातार गोल दागते हुए अपनी मजबूत पकड़ बनाये रखी। उज्बेकिस्तान के खिलाड़ियों ने अनुभव व फूर्ती के सहारे पहले हॉफ में मेजबान के खिलाफ 25-13 से बढ़त बना ली।
मौकों को भुना नहीं पाई भारतीय टीम
भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौको पर आक्रामक खेल दिखाया लेकिन मिले मौकों को वो भुना नहीं सके। इसके चलते उज्बेक खिलाड़ियो ने अंतर बढ़ाते हुए 47-23 से जीत हासिल की। विजेता टीम से योरकुलोव ने नौ, तुर्गुनोव कुवोंचबेक ने सात, सफारोव ने आठ व अब्दुकरिमोव ने छह गोल किए। भारत की ओर से रवि ने सात, अंशु व प्रवीण गिल ने पांच-पांच जबकि मनीष यादव ने चार और सुयश अवस्थी ने दो गोल किए।
जूनियर वर्ग उज्बेकिस्तान की शानदार जीत
जूनियर वर्ग के फाइनल में उज्बेकिस्तान ने कजाखिस्तान को 38-18 से हराया। मध्यांतर तक उज्बेकिस्तान 17-6 से आगे था। उज्बेकिस्तान से एशंकुलोव जलोलिद्दीन ने आठ, राखत जोल्दास्बाएव ने छह व रहिमोव ने पांच गोल किए। कजाखिस्तान से मिखाइल सालमोव व अजीजान रकीमजानोव ने पांच -पांच गोल किए।
भातर ने बांग्लादेश को हराया
इससे पूर्व तीसरे स्थान के मैच में भारतीय जूनियर अंडर-20 टीम ने बांग्लादेश को 40-24 से हराकर कांस्य पदक जीता। भारत मध्यांतर तक 17-9 से आगे था। भारत के लिए जसप्रीत सिंह व मोहित ने सर्वाधिक 9-9 गोल दागे। यूथ अंडर-18 में तीसरे स्थान के मैच में कजाखिस्तान ने कांस्य पदक जीता जिसने बांग्लादेश को 33-29 से हराया। विजेता टीम से वादिम कैसिन ने सर्वाधिक 15 गोल किए। समापन समारोह में आईएएस अधिकारी सुहास लालिनाकेरे यथिराज और यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Also Read
8 Jan 2025 07:59 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह आयोजन प्रदेशवासियों के लिए गर्व का अवसर है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के माध्यम से भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। और पढ़ें