लखनऊ बैंक लॉकर कांड : आखिरी लुटेरा मिथुन गिरफ्तार, दो बदमाश एनकाउंटर में हो चुके ढेर

आखिरी लुटेरा मिथुन गिरफ्तार, दो बदमाश एनकाउंटर में हो चुके ढेर
UPT | बैंक लॉकर चोरी कांड का सातवां आरोपी मिथुन गिरफ्तार।

Dec 27, 2024 16:59

इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में 42 लॉकर काटकर करोड़ों के आभूषण व नकदी चोरी करने वाले गिरोह का सातवां और आखिरी फरार आरोपी मिथुन भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

Dec 27, 2024 16:59

Lucknow News : इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में 42 लॉकर काटकर करोड़ों के आभूषण व नकदी चोरी करने वाले गिरोह का सातवां और आखिरी फरार आरोपी मिथुन भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पकड़ा गया बदमाश बिहार का रहने वाला है। इसके पास से नगदी-जेवर और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 

देवा रोड के पास से गिरफ्तार
चिनहट थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक लॉकर कांड में शामिल 25 हजार के इनामी मिथुन कुमार बिंद को देवा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। यह मूल रूप से बिहार मुंगेर के पुरुषोत्तमपुर चोरगांव का रहने वाला है। इसके पास से 126.14 ग्राम सोने के जेवर, 893 ग्राम चांदी के आभूषण, बैंक लॉकर के कटे टुकडे, एक ह​थौड़ा, लोहे की छीनी, ग्लैंडर मशीन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।



दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर
बैंक के लॉकर काटकर चोरी की वारदात को सात बदमाशों ने अंजाम दिया था। इनमें दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। पहला एनकाउंटर लखनऊ के जलसेतु इलाके में हुआ था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोबिंद कुमार को घेर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। दूसरा एनकाउंटर गाजीपुर के गहमर इलाके में हुआ, जहां सन्नी दयाल पुलिस की गोली लगने से मारा गया था। दोनों बदमाश बिहार के रहने वाले थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी
बिहार के कैलाश, अरविंद और बलराम और लखनऊ निवासी विपिन वर्मा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फरार चल रहे अंतिम आरोपी मिथुन को भी पुलिस ने दबोच लिया है। इस वारदात की साजिश विपिन ने रची थी। उसने बिहार के इस गिरोह को बुलाया और चार दिनों की रेकी के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Also Read

प्रबंध निदेशक जानबूझकर अभियंताओं को बना रहे निशाना! सीएम योगी से उच्च स्तरीय कमेटी से जांच की मांग

28 Dec 2024 08:51 AM

लखनऊ UPPCL OTS Scheme : प्रबंध निदेशक जानबूझकर अभियंताओं को बना रहे निशाना! सीएम योगी से उच्च स्तरीय कमेटी से जांच की मांग

संगठन ने सवाल उठाया कि आखिर पावर कारपोरेशन बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों की इस कार्य प्रणाली पर मौन क्यों है? वहीं यदि उसके इशारे पर इस प्रकार की औद्योगिक अशांति फैलाई जा रही है, तो निश्चित तौर पर इससे बिजली अभियंताओं का मनोबल टूटेगा। और पढ़ें