कानपुर शहर में लगने वाली बाजारों को लेकर कानपुर जिलाधिकारी ने एक निर्देश जारी किया है।जिसमे उन्होंने शहर की बाजारों की साप्ताहिक बंदी को लेकर दिन निर्धारित किया है की शहर में लगने वाली बाजार किस दिन साप्ताहिक अवकाश के हिसाब से बंद रहेगी।
Kanpur News : नए साल से बाजारों के साप्ताहिक अवकाश में होंगे बदलाव, जानें किस दिन कौन सी बाजार रहेगी बंद
Dec 28, 2024 18:04
Dec 28, 2024 18:04
Kanpur News : कानपुर शहर में लगने वाली बाजारों को लेकर कानपुर जिलाधिकारी ने एक निर्देश जारी किया है।जिसमे उन्होंने शहर की बाजारों की साप्ताहिक बंदी को लेकर दिन निर्धारित किया है कि शहर में लगने वाली बाजार किस दिन साप्ताहिक अवकाश के हिसाब से बंद रहेगी। यह नियम नए वर्ष से शुरू होंगे जो 2025 दिसंबर तक लागू होंगे।साप्ताहिक बंदी के लिए जिलाधिकारी ने रविवार,सोमवार,मंगलवार और बुधवार का दिन तय किया है।
साप्ताहिक अवकाश को लेकर जारी हुए निर्देश
बता दें कि कानपुर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने शहर में लगने वाली बाजारों के साप्ताहिक बंदी को लेकर दिन निर्धारित किए है। जो नए वर्ष एक जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक लागू रहेंगे। इसके लिए उन्होंने रविवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार का दिन निर्धारित किया है। उन्होंने कहा है कि बिठूर, घाटमपुर और बिल्हौर की सभी दुकानें व वाणिज्य अधिष्ठान की साप्ताहिक बंदी बुधवार को रहेंगी। नाइयों की सभी दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी।
मंगलवार को यहां की बाजार रहेगी बंद
मंगलवार को लेबर कॉलोनी बाबू पुरवा,किदवई नगर, बाकरगंज, बगाही, गोविंद नगर, सीसामऊ बाजार, पी रोड, जवाहर नगर, नेहरू नगर, चंद्र नगर , ब्रह्म नगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, ग्वालटोली बाजार, शीश महल टॉकीज से गांधीनगर चौराहे तक, चंद्रिका देवी बाजार की रोड से दर्शन पुरवा की मंडी के सामने की दुकानें, जे के इंप्लाइज कोऑपरेटिव लिमिटेड, जे के कमला क्लब परिसर, खलासी लाइन, विष्णुपुरी बाजार, लेनिन पार्क से आनंद बाग चौराहे, निराला नगर, सकेत नगर, बारादेवी, हमीरपुर रोड, गौशाला चौराहा, दबौली, गुजैनी, विश्व बैंक, कर्रही, जरौली, जूही, बसंती नगर और यशोदा नगर।
रविवार को यहां की बाजारें रहेंगी बंद
रविवार को नया गंज, चुन्नीगंज, कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल स्टेट दादा नगर,फजलगंज, माल रो,चुन्नीगंज चौराहा से मरे कंपनी चौराहे तक, लाल इमली मार्केट,मेस्टन रोड, बिराहना रोड, आर्य नगर, स्वरूप नगर,80 फीट रोड, गुरुदेव चौराहा से ब्रह्म नगर, सीसामऊ मऊ,जनरल गंज, काहू कोठी, लाठी मोहाल, मूलगंज,शतरंजी मोहाल, रामनारायण बाजार, हटिया,चावल मंडी,कराची खाना, पटकापुर,कलेक्टर गंज, कोपरगंज, लाटूस रोड, धनकुट्टी,केनाल रोड,रतनलाल नगर, हरबंस मोहाल,दानाखोरी, हूलागंज,बकरमंडी,सभी मोटरसाइकिल व स्पेयर पार्ट्स की दुकान, वनस्पति के थोक विक्रेता,पांडव नगर काकादेव की सभी दुकानें,नवीन मार्केट, पीपीएन मार्केट एवं सोम दत्त प्लाजा।
सोमवार बंदी
सोमवार को कल्याणपुर,हरजिंदर नगर, जाजमऊ, लाल बंगला, गुमटी नंबर 5,रेलवे क्रॉसिंग से कालपी रोड तक, नसीमाबाद, बंबा रोड, कौशलपुरी, श्रीनगर, दर्शन पुरवा, रामकृष्ण नगर, रंजीत नगर, नारायण पुरवा ,सरोजिनी नगर, जे के मंदिर।
Also Read
28 Dec 2024 08:43 PM
कानपुर के पनकी इलाके में एक बार फिर से कानपुर विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। कानपुर विकास प्राधिकरण ने 4.5788 हेक्टेयर की 1.68 अरब रुपये लागत की जमीन का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार इतनी अधिक राशि वाली जमीनों का फर्जीवाड़ा पहली बार सामने आया है। और पढ़ें