उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि चार जनवरी 2025 तक यह दोहरीकरण का काम होगा। इसके चलते लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी समेत कुल 14 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी : गंगा गोमती समेत 14 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट
Dec 29, 2024 12:35
Dec 29, 2024 12:35
ये 14 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 14216 लखनऊ-प्रयागराज संगम गंगा गोमती एक्सप्रेस दो जनवरी।
- 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर जंक्शन सरयू एक्सप्रेस दो जनवरी।
- 14215 गंगा गोमती तीन जनवरी।
- 14234 मनकापुर जंक्शन-प्रयागराज संगम तीन जनवरी।
- 14101/14102 प्रयागराज संगम-कानपुर तीन-चार जनवरी।
- 14209/14210 प्रयागराज संगम-लखनऊ इंटरसिटी तीन-चार जनवरी।
- 04101/04102 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज तीन-चार जनवरी।
- 04245 प्रयागराज संगम-जौनपुर 28 दिसंबर से चार जनवरी
- 05437 गाजीपुर-प्रयागराज संगम 29 दिसंबर से चार जनवरी
- 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू 29 दिसंबर से चार जनवरी
- 04246 जौनपुर-प्रयागराज संगम 29 दिसंबर से पांच जनवरी
नौचंदी एक्सप्रेस का बदला रूट
ट्रेन नंबर 14241 नौचंदी एक्सप्रेस तीन और चार जनवरी को प्रयागराज संगम की जगह रायबरेली से चलेगी। इसी तरह 14242 नौचंदी दो और तीन जनवरी को सहारनपुर से रायबरेली तक ही चलेगी। तीन जनवरी को गोरखपुर वंदे भारत प्रयागराज नहीं आएगी। ट्रेन लखनऊ तक चलेगी।
इन ट्रेनों का भी मार्ग बदला
इसी तरह 04255/04256 प्रयागराज संगम-लखनऊ का संचालन प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक नहीं होगा। इस बीच फाफामऊ होकर प्रयागराज आने वाली छह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग मानिकपुर, छिवकी स्टेशन एवं बुंदेलखंड, कामायनी समेत 12 ट्रेनें नए मार्ग प्रयागराज रामबाग-बनारस होकर संचालित होंगी। इसके अलावा ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन से कानपुर रवाना होगी।
Also Read
31 Dec 2024 10:27 PM
ग्राम समाज की जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर अभियान चलाया। और पढ़ें