Lucknow News : सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को नए साल दी बधाई, बोले-डबल इंजन सरकार प्रदेश को बनाएगी देश का अग्रणी राज्य

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को नए साल दी बधाई, बोले-डबल इंजन सरकार प्रदेश को बनाएगी देश का अग्रणी राज्य
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Dec 31, 2024 22:28

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि 2025 तक राज्य को समृद्धि और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और तेजी मिलेगी।

Dec 31, 2024 22:28

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नए साल बधाई और शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि 2025 तक राज्य को समृद्धि और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और तेजी मिलेगी।

राज्य के विकास में लाएंगे तेजी 
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेशवासियों को आगामी समय में राज्य के विकास की प्रक्रिया को और तेजी से आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया।



हर वर्ग को मिल रहा योजनाओं का लाभ
सीएम ने यह भी बताया कि राज्य में विभिन्न विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है। इन योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है, जिनमें गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं शामिल हैं। सीएम ने कहा कि नया उत्तर प्रदेश अपनी सांस्कृतिक धरोहर के साथ-साथ विकास की दिशा में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।

Also Read

मूल विद्यालय वापसी का रास्ता साफ, महिलाओं के लिए ससुराल जाने का मौका, तबादला आदेश जारी

3 Jan 2025 10:23 PM

लखनऊ डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर : मूल विद्यालय वापसी का रास्ता साफ, महिलाओं के लिए ससुराल जाने का मौका, तबादला आदेश जारी

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शासन ने नए साल का तोहफा देते हुए मूल विद्यालय (पहले तैनाती स्थल) वापसी का शासनादेश जारी कर... और पढ़ें